सोनी के तीन नए डिजिटल कैमरे
भारत में सोनी ने तीन नए कैमरे लांच किए हैं। इनमें से दो कैमरे अल्फा सीरीज के हैं व एक साइबर-शॉट सीरीज का है। अल्फा ए7एस, अल्फा ए77 सेकेंड व साइबर-शॉट आरएक्स100 थर्ड को भारतीय बाजार में एक साथ उतारा गया है।

नई दिल्ली। भारत में सोनी ने तीन नए कैमरे लांच किए हैं। इनमें से दो कैमरे अल्फा सीरीज के हैं व एक साइबर-शॉट सीरीज का है। अल्फा ए7एस, अल्फा ए 77 सेकेंड व साइबर-शॉट आरएक्स100 थर्ड को भारतीय बाजार में एक साथ उतारा गया है।
सोनी अल्फा ए 7एस
कंपनी के अनुसार यह बाजार में उपलब्ध सबसे छोटे फुल-फ्रेम कैमरे में गिना जाएगा। जुलाई महीने के मध्य में बाजार में आने वाला यह कैमरा 1,54,500 रुपये की कीमत पर बिकेगा।
35 मिमी फुल-फ्रेम वाले इस मॉडल में 12.2 मेगापिक्सल एक्समॉर सीएमओएस सेंसर के साथ बायोंज प्रोसेसर है जो डिवाइस को 50 से 4,09,600 तक का आईएसओ प्रदान करता है। इस मॉडल पर आप 60 एफपीएस, 60 आई, 30 एफपीएस व 24 एफपीएस तक की एचडी वीडियो रिकार्ड कर सकते हैं। यह कैमरा आपको 4 के वीडियो बनाने की सुविधा भी देता है। कंपनी के अनुसार इस डिवाइस पर आप ई-माउंट सीरीज के लेंस को चला सकते हैं और कुल 54 लेंस इस मॉडल पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
सोनी अल्फा ए 77 सेकेंड
कंपनी द्वारा अल्फा सीरीज में जोड़ा गया यह दूसरा कमरा तीन रूपों में उपलब्ध होगा। इसका पहला मॉडल है आईएलसीए-77 सेकेंड क्यू, जिसमें एसएएल 650 लेंस होगा और यह आपको बाजर में 1,14,990 रुपये की कीमत पर मिलेगा। दोसरा मॉडल है आईएलसीए-77 सेकेंड एम, जिसमें एसएएल 18135 लेंस होगा और इसकी कीमत 1,04,990 रुपये है। आखरी मॉडल है आईएलसीए-77 सेकेंड ऑनली बॉडी जो आपको 84,990 की कीमत के साथ मिलेगा।
सोनी ने इस कैमरे के लांच के साथ यह दावा भी किया है की विश्व का यह हाइएस्ट फेज डिटेक्शन एएफ प्वाइंट काउंट वाला कैमरा है। इस कैमरे में 24.3 मेगापिक्सल एक्समॉर सीएमओएस इमेज सेंसर, बायोंज एक्स इमेज प्रोसेसर, आईएसओ रेंज 100-25600, एकसजीए ओएलईडी ट्रू-फाइंडर और तीन ओर घूमने वाली एलसीडी है। डिवाइस को मैग्नीशियम बॉडी दी गई है और साथ ही नमी व मिट्टी से बचाने की क्षमता भी डिवाइस में मौजूद है ताकि आप किसी भी तरह के मौसम में तस्वीरें ले सकें।
सोनी साइबर-शॉट आरएक्स100 थर्ड
सोनी द्वारा लांच किए जाने वाले साइबर-शॉट कैमरे हमेशा से लोगों के बीच लोकप्रिय रहे हैं और हम आपको बता दें कि कंपनी का यह नया मॉडल साइबर-शॉट आरएक्स100 थर्ड पहले से ही बाजार में 54,990 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है। सोनी के इस मॉडल में जेइस सेंसर, 20.1 मेगापिक्सल एक्समॉर आर सीएमओएस सेंसर, बायोंज एक्स प्रोसेसर, 4के इमेज तकनीक, 3 इंच की एलसीडी स्क्रीन जो कि 180 डिग्री में घूमती है, प्लेमेमोरीज कैमरा एप्लीकेशन, एनएफसी व वाइ-फाइ कनेक्टिविटी, आदि मौजूद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।