सोनी ने एक्सपीरिया टी3 के साथ उपलब्ध कराए नए गैजेट्स
सोनी इंडिया ने एक्सपीरिया टी3 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतार दिया है। 5.3 इंच डिस्प्ले वाला एक्सपीरिया टी3 स्मार्टफोन अब आकर्षक ऑफर्स के साथ उपलब्ध होगा। कंपनी से मिली सूचना के अनुसार सोनी अब एक्सपीरिया टी3 के साथ कुछ नए गैजेट्स उपलब्ध कराएगा जैसे कि सोनी स्मार्टबैंड व एक प्रीमियम केस भी देगा।

नई दिल्ली। सोनी इंडिया ने एक्सपीरिया टी3 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतार दिया है। 5.3 इंच डिस्प्ले वाला एक्सपीरिया टी3 स्मार्टफोन अब आकर्षक ऑफर्स के साथ उपलब्ध होगा। कंपनी से मिली सूचना के अनुसार सोनी अब एक्सपीरिया टी3 के साथ कुछ नए गैजेट्स उपलब्ध कराएगा जैसे कि सोनी स्मार्टबैंड व एक प्रीमियम केस भी देगा।
सोनी के एक्सपीरिया टी3 स्मार्टफोन की कीमत 27,990 रुपये है। कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे सोनी स्मार्टबैंड एसडब्ल्यूआर10 फिटनैस ट्रैकर की कीमत 5,990 रुपये है और प्रीमियम केस की कीमत 2,490 रुपये है। इसका मतलब है कि दोनों चीजों की कीमत 8,480 रुपये बनती है।
कंपनी का कहना है कि यह ऑफर स्टॉक रहने तक ही है लेकिन सोनी की ओर से ऑफर्स के लिए उपलब्ध डिवाइसेज की संख्या का खुलासा नहीं किया गया है।
एंड्रायड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित सोनी एक्सपीरिया टी3 स्मार्टफोन में 5.3 इंच का एचडी डिसप्ले, 1.4 गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 1.1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 1 जीबी रैम, व 2500 एमएएच की बैटरी मौजूद है। इसमें 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ायी जा सकती है।
सॉफ्टवेयर व प्रोसेसर के अलावा स्मार्टफोन में मीडिया एप्स, एक्सपीरिया ट्रांसफर एप, सोशल कैमरा कस्टमाइजेशन, एआर इफेक्ट्स, टाइमशिफ्ट बर्स्ट, क्रिएटिव इफेक्ट्स और पोट्रेट रिटच एप आदि दिए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।