Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्रीडम 251 की तरह झूठे दावे नहीं, यह स्मार्टफोन है सस्ते और काम के भी

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 25 Feb 2016 12:22 PM (IST)

    फ्रीडम 251 की तरह झूठे दावे नहीं, यह स्मार्टफोन है सस्ते और काम के भी

    एनर्जी ई670
    चीनी स्मार्टफोन कंपनी फीकॉम ने बजट स्मार्टफोन एनर्जी ई670 भारत में उतारा है। इसकी कीमत स्नैपडील पर 5,499 रुपये है। एनर्जी ई670 स्मार्टफोन में 4जी एलटीई सपोर्ट है। इसकी स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले, 1.1 ghz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी तक) सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 2300 एमएएच की है।
    लेनोवो ए2010
    यह लेनोवो का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 4999 रुपये है । यह 4.5 इंच डिस्प्ले, 1 ghz क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी) सपोर्ट के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 2,000mAh की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें, रीडिजायन हुआ फेसबुक का लाइक बटन, अब दिखा सकते अन्य रिएक्शंस

    इनफोकस एम370
    इनफोकस के इस फोन की कीमत 5,299 रुपये है| इसमें 5 इंच डिस्प्ले, 1.1 ghz क्वॉड-कोर स्नैपड्रेगन प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी) सपोर्ट के मौजूद है। इसके अलावा इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 2,300mAh की है।
    पैनासोनिक टी45
    पैनासोनिक टी45 4जी, कीमत 5,365 रुपये है| यह 4.5 इंच डिस्प्ले, 1.3 ghz क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी) सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल रियर और वीजीए फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 1,800mAh की है।

    पढ़ें, इस तरह पाएं फ्री मूवी टिकट

    जेडटीई ब्लेड क्यू लक्स
    जेडटीई ब्लेड क्यू लक्स 4जी की कीमत 4,299 रुपये है| जेडटीई ब्लेड क्यू लक्स 4G बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ता 4जी फोन है। यह 4.5 इंच आईपीएस डिस्प्ले, 1.3 ghz क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी) सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 2,200mAh की है।

    comedy show banner
    comedy show banner