Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sharp Aquos R स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 835 के साथ हुआ लॉन्च, जानें

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 21 Apr 2017 05:12 PM (IST)

    इस फोन की खासियत इसका AI असिस्टेंट Emop है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है

    Sharp Aquos R स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 835 के साथ हुआ लॉन्च, जानें

    नई दिल्ली (जेएनएन)। जापान की टेक्नोलॉजी कंपनी शार्प ने अपना नया स्मार्टफोन Aquos R लॉन्च कर दिया है। इसे फिलहाल घरेलू मार्किट में पेश किया गया है। इसे जापान से बाहर कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, इसकी उपलब्धता और कीमत के बारे में भी खुलासा नहीं किया गया है। इस फोन की खासियत इसका AI असिस्टेंट Emop है। आपको बता दें कि यह कंपनी का ही AI है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शार्प Aquos R के फीचर्स:

    ग्लास बॉडी और मेटालिक एज के साथ इस फोन में 5.3 इंच का डब्ल्यूक्वाडएचडी आईजीजेडओ डिसप्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440×2560 है। यह फोन स्नैपड्रैगन 835 64-बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। असमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड 7.1 नॉगट पर काम करता है। इसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें अपर्चर एफ/1.9, वाइड-एंगल लेंस, ऑटोफोकस, ओआईएस और 35 एमएम लेंस से लैस 22.6 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। वहीं, 16 मेगापिक्सल से लैस फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो वाइड एंगल लेंस से लैस है।

    फोन को पावर देने के लिए इसमें 3160 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग तकनीक क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। इस फोन को वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए आईपीएक्स 8 सर्टिफिकेट की रेटिंग दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी पोर्ट दिया गया है।

    यह भी पढ़ें:

    Ziox कंपनी ने मात्र 6053 रुपये में लॉन्च किया Astra Force 4G स्मार्टफोन, 3000 एमएएच बैटरी है खासियत

    Zopo ने 5000 रुपये से भी कम कीमत में 4G VoLTE Color M4 स्मार्टफोन किया लॉन्च

    Lenovo Miix 510 टू-इन-वन लैपटॉप भारत में लॉन्च, बैटरी है खास