Zopo ने 5000 रुपये से भी कम कीमत में 4G VoLTE Color M4 स्मार्टफोन किया लॉन्च
जोपो कलर M4 को 4,999 रुपये में पेश किया गया है। यह एक 4G VoLTE सपोर्टेड स्मार्टफोन है
नई दिल्ली (जेएनएन)। जोपो कलर X5.5 के बाद, कंपनी ने अपनी कलर सीरिज में विस्तार करते हुए और कलर M4 को भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को लखनऊ में एक इवेंट के दौरान जोपो कलर M4 को 4,999 रुपये में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन को आप 25 अप्रैल से सभी मुख्य रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते है। यह स्मार्टफोन 5 कलर वेरिएंट पीच, मैट वाइट, कैरेबियन ब्लू, इंडिगो और चारकोल ब्लैक में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन का डिजाइन लैदर फिनिश के साथ पेश किया गया है। यह एक 4G VoLTE सपोर्टेड स्मार्टफोन है।
फीचर्स:
इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4 इंच का IPS डिस्प्ले शामिल है, जिसका रेज्योलूशन 800 x 480 पिक्सल है। ड्यूल सिम सपोर्टेड स्मार्टफोन में मीडियाटेक MT6737M क्वाड कोर प्रोसेसर, माली T720-MP1 650MH GPU, 1 GB रैम और 16 GB स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कैमरा:
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में CMOS सेंसर के साथ फिक्स्ड फोकस, LED फ्लैश के साथ 5 MP का रियर कैमरा और 2 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके कैमरा में पैनॉरमा, जिओ टैगिंग, स्माइल शॉट मोड और टाइम लैप्स वीडियो जैसे फीचर्स शामिल हैं। स्मार्टफोन में 1450mAh की लि-इयोन बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी:
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, माइक्रो USB पोर्ट शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 125.5mm x 64.0 mm और वजन लगभग 114 ग्राम है। इसके साथ ही इसपर 365 दिनों की अतिरिक्त रिप्लेसमेंट वॉरंटी भी दी जा रही है। जिसमें यदि इसे खरीदने के एक साल के अंदर इसके हार्डवेयर में कोई समस्या होती है, तो इसे जोपो के सर्विस सेंटर से नए स्मार्टफोन के साथ रिप्लेस किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।