Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lenovo Miix 510 टू-इन-वन लैपटॉप भारत में लॉन्च, बैटरी है खास

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Thu, 20 Apr 2017 01:07 PM (IST)

    लेनोवो मिक्स 510 में 12.2 इंच का फुलएचडी डिस्प्ले है। इस पर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मौज़ूद है

    Lenovo Miix 510 टू-इन-वन लैपटॉप भारत में लॉन्च, बैटरी है खास

    नई दिल्ली (जेएनएन)। 'मिक्स 510' टू-इन-वन’ नाम से लेनोवो कंपनी ने भारत में मंगलवार को अपना नया लैपटॉप लॉन्च किया है। यह लैपटॉप दो वेरिएंट में पेश किये गए है। जो एक्सक्लूसिव रूप से अमेज़न इंडिया में उपलब्ध होगा। 'मिक्स 510' टू-इन-वन’ पहला i3 वेरिएंट की कीमत 53,390 रुपये और और i5 वेरिएंट की कीमत 79,890 रुपये रखी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भास्कर चौधरी, लेनोवो इंडिया के मार्केटिंग डायरेक्टर ने एक बयान में बताया कि, "डिटेचेबल लैपटॉप अपनी श्रेणी में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और शीर्ष विश्लेषकों का भी मानना है कि मंदी की मार झेल रहे पीसी बाजार को डिटेचेबल लैपटॉप ही आगे ले जा सकते हैं।"

    फीचर्स:

    लैपटॉप के फीचर्स की अगर बात करें तो, लेनोवो मिक्स 510 में 12.2 इंच का फुलएचडी (1920x1200 पिक्सल) डिस्प्ले है इस पर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मौज़ूद है। यह लैपटॉप विंडोज 10 पर काम करता है और इसमें डिटेचेबल कीबोर्ड, डॉल्बी स्टीरियो स्पीकर्स मौजूद है। इसके साथ ही इसमें एक्टिव पेन भी दिया गया है।

    इसका वजन बिना कीपैड के महज 880 ग्राम है। इसकी बैटरी 7.5 घंटों की तक बैकअप देती है। इसके अलावा यह LTE कनेक्टिविटी से लैस है। लेनोवो मिक्स 510 में 5 MP का रियर कैमरा है और 2 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और दो यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें:

    Jio के खिलाफ टेलिकॉम कंपनियों द्वारा TDSAT में याचिका की आज होगी सुनवाई

    हॉनर Bee 2 बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन्स

    Swipe Elite Star 4G VoLTE स्मार्टफोन 16 GB वेरिएंट में हुआ लॉन्च, कीमत महज 3999 रुपये