सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस का नया वेरिएंट लॉन्च, 6 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी से है लैस
सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया गया है। इस वेरिएंट में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है
नई दिल्ली। हाल ही में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस लॉन्च किया था। यह फोन्स 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसी बीच गैलेक्सी एस8 प्लस का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया गया है। इस वेरिएंट में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह वेरिएंट फिलहाल साउथ कोरिया में ही लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि यह फोन पांच रंगों में लॉन्च किया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एस8+ के फीचर्स:
इसमें 6.2 इंच का क्वाडएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440x2960 है। कंपनी ने इन्हें इनफिनिटी डिस्प्ले का नाम दिया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का 'डुअल पिक्सल' रियर कैमर दिया गया है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। गैलेक्सी एस8+ में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट है। ये स्मार्टफोन चुनिंदा मार्केट में एक्सीनॉस 8895 चिपसेट के साथ आएंगे। भारत भी इन मार्केिट में से एक है। इसकी इंटरनल मेमोरी को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। साथ ही यह वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। गैलेक्सी एस8+ में 3500 एमएएच की बैटरी है। ये फोन नए गियर 360 के साथ भी चलेगा।
आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस को साल 2017 के सबसे दमदार फोन में से एक होने की उम्मीद की जा रही है। सैमसंग के इन फोन्स की तुलना एप्पल आईफोन से भी की जा रही थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।