Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Honor 6C स्मार्टफोन 3 जीबी रैम के साथ हुआ पेश, जानें क्या है खास

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Thu, 06 Apr 2017 12:50 PM (IST)

    इस डिवाइस में 128GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज मौजूद है. इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है

    Honor 6C स्मार्टफोन 3 जीबी रैम के साथ हुआ पेश, जानें क्या है खास

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे टर्मिनल के सब-ब्रांड हॉनर ने बुधवार को यूरोपीय बाज़ार में अपना अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन हॉनर 8 प्रोलॉन्च कर दिया। इसके साथ ही कंपनी ने अपना नया किफ़ायती हैंडसेट हॉनर 6C भी पेश किया। हॉनर 6C की कीमत 229 डॉलर है और यह ग्रे, सिल्वर व गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा। हॉनर 6C इस महीने के अंत से यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिस्प्ले:

    हॉनर 6C में 5 इंच ( 720x1280)एचडी रिज़ॉल्यूशन टचस्क्रीन है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है। फोन में 3 GB रैम है। फोन में 32 GB इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

    कैमरा:

    कैमरे की बात करें तो हॉनर 6C में अपर्चर f/2.2 के साथ 13MP का रियर कैमरा है। सेल्फी लेने के लिए अपर्चर f/2.2 के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरे से 1080p तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
    यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर हुवावे की ईएमयूआी 4.1 स्किन दी गई है। हॉनर 6C को पावर देने के लिए 3020mAh की बैटरी है। यह फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट सपोर्ट करता है। जिसका मतलब है कि यूज़र एक साथ दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड व एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। हॉनर 6C में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन का वज़न 138 ग्राम है।

    यह भी पढ़ें,

    Moto G5 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, ढेरों आकर्षक ऑफर्स हैं उपलब्ध

    Vivo V5 प्लस का मैट ब्लैक IPL एडीशन आज होगा लॉन्च, जानें क्या है फीचर्स

    Sony Xperia XZs 19 मेगापिक्सल कैमरा के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत