Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OKWU कंपनी ने लॉन्च किया Omicron 4जी स्मार्टफोन, 13 एमपी कैमरा और 3000 एमएएच बैटरी है खासियत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 08 May 2017 11:00 AM (IST)

    इस फोन को बॉलिवुड स्टार सागरिका घाटगे, कंपनी के सीईओ अंशुमन अतुल और सीओओ अर्जुन गुप्ता ने पेश किया है। इसकी कीमत 10,499 रुपये है

    OKWU कंपनी ने लॉन्च किया Omicron 4जी स्मार्टफोन, 13 एमपी कैमरा और 3000 एमएएच बैटरी है खासियत

    नई दिल्ली (जेएनएन)। डायनेमिक और ग्राहक केंद्रित मोबाइल स्टार्ट-अप OKWU ने भारत में Omicron स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन को बॉलिवुड स्टार सागरिका घाटगे, कंपनी के सीईओ अंशुमन अतुल और सीओओ अर्जुन गुप्ता ने पेश किया है। इसकी कीमत 10,499 रुपये है। इस फोन को देश के प्रमुख रिटेल स्टोर्स द्वारा खरीदा जा सकेगा। OKWU के सीईओ अंशुमान अतुल ने कहा, “हमारे पहले मॉडल OKWU Pi के बाद हमें स्मार्टफोन बाजार से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली, जिससे हमने अपने बिजनेस का विस्तार पूर्व और दक्षिण भारत में किया। OKWU Omicron के साथ हम ऑपरेटिंग क्षेत्र में अपने विकास में तेजी लाने की योजना बना रहे हैं”।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OKWU Omicron के फीचर्स:

    इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920x1080 है। इलमें CNC द्वारा बनाया गया मेटल फ्रेम दिया गया है। साथ ही यह स्लिक डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसके जरिए महज 0.1 सेकेंड में ही फोन अनलॉक हो जाएगा। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737T प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो PDAF तकनीक से लैस है। वहीं, सेल्फी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन एंड्रायड मार्शमैलो पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, 4जी VoLTE और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें:

    Oppo F3 स्मार्टफोन ड्यूल सेल्फी कैमरा और 4 GB रैम के साथ भारत में लॉन्च

    जेली ने लॉन्च किया 4G LTE एंड्रायड 7 नॉगट पर आधारित दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन, कीमत 3,800 रुपये

    Acer और HP ने लॉन्च किए विंडोज 10एस पर काम करने वाले लैपटॉप्स, जानें कीमत