Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo F3 स्मार्टफोन ड्यूल सेल्फी कैमरा और 4 GB रैम के साथ भारत में लॉन्च

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Thu, 04 May 2017 02:48 PM (IST)

    स्मार्टफोन को ड्यूल सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है

    Oppo F3 स्मार्टफोन ड्यूल सेल्फी कैमरा और 4 GB रैम के साथ भारत में लॉन्च

    नई दिल्ली(जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने F3 प्लस के बाद भारत में अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो F3 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ओप्पो F3 को 19,999 रुपये की कीमत के साथ पेश किया है। स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है जो कि ड्यूल सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि, ओप्पो F3 पिछले महीने भारत में लॉन्च किए गए ओप्पो F3 प्लस का स्टैंडर्ड वर्जन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दमदार रैम और फीचर्स है स्पेशल:

    स्मार्टफोन के फीचर्स पर नजर डालें तो, फोन में 5.5 इंच फुल HD In-Cell TFT 2.5D कवर्ड डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। स्क्रीन में कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। ओप्पो F3 में मीडियाटेक MT6750T प्रोसेसर मौजूद है। फोन 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित ColorUI 3.0 पर काम करता है।

    फोन का कैमरा है खास:

    अब नजर डालें फोन के कैमरे पर, सेल्फी लवर्स के लिए यह फोन अब तक का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन साबित हो सकता है। फोन की सबसे बड़ी खासियत ही इसका कैमरा है जिसमें फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 16 और 8 मेगापिक्सल का दो फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में लगे दो सेल्फी कैमरा में से एक वाइड ऐंगल कैमरा है। इसके साथ ही स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है। जो ड्यूल पीडीएएफ और अपर्चर f/2.2 से लैस है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। F3 में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन 4G वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है। पावर देने फोन में 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    कनेक्टिविटी के लिए फोन में फोन में ड्यूल नैनो सिम, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन और ओटीजी शामिल हैं। डिस्टेंस सेंसर, लाइट सेंसर, जी सेंसर और ई-कंपास इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। इसका डाइमेंशन 153.3x75.2x7.3 मिलीमीटर और वजन 153 ग्राम है।

    यह भी पढ़ें:

    जेली ने लॉन्च किया 4G LTE एंड्रायड 7 नॉगट पर आधारित दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन, कीमत 3,800 रुपये

    Acer और HP ने लॉन्च किए विंडोज 10एस पर काम करने वाले लैपटॉप्स, जानें कीमत

    सचिन तेंदुलकर ने srt.phone किया लॉन्च, 4 जीबी रैम से है लैस, जानें कीमत