Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Acer और HP ने लॉन्च किए विंडोज 10एस पर काम करने वाले लैपटॉप्स, जानें कीमत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 03 May 2017 04:30 PM (IST)

    एचपी ने ProBook x360 eEducation Edition लैपटॉप लॉन्च किया है। वहीं, एसर ने TravelMate Spin B1 लॉन्च किया है

    Acer और HP ने लॉन्च किए विंडोज 10एस पर काम करने वाले लैपटॉप्स, जानें कीमत

    नई दिल्ली (जेएनएन)। माइक्रोसॉफ्ट के सर्फेस लैपटॉप के बाद एचपी और एसर ने भी नोटबुक वेरिएंट पेश किए हैं, जो एजुकेशन-फोकस्ड सॉफ्टवेयर से लैस हैं। एचपी ने ProBook x360 eEducation Edition लैपटॉप लॉन्च किया है। वहीं, एसर ने TravelMate Spin B1 लॉन्च किया है। यह दोनों लैपटॉप्स विंडोज 10एस पर काम करते हैं। साथ ही दोनों की कीमत 299 डॉलर यानि करीब 19,200 रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HP ProBook x360 Education Edition के फीचर्स:

    इसमें 11.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन इंटेल सेलेरॉन प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस लैपटॉप को पिछले साल दिसंबर में स्कूल और स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर बनाया गया था। वहीं, नया ProBook x360 मिल्ट्री स्टैंडर्ड सर्टिफाइड है, जो इसे पहले से कहीं ज्यादा मजबूत बनाता है। इसमें ड्यूल कैमरा सिस्टम दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो यूएसबी 3.1 पोर्ट्स, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट्स, एचडीएमआई 1.4बी पोर्ट, एसी पावर कनेक्टर और 3.5 एमएम ऑडिया जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने दावा किया है कि यह लैपटॉप 11 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे सकता है।

    Acer TravelMate Spin B1 के फीचर्स:

    यह एक कनवर्टिवल लैपटॉप है। इसमें 11.6 इंच का डिस्प्ले दिया गय है। यह फोन इंटेल सेलेरॉन प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह स्टाइलस के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.0, जीबीई पोर्ट, यूएसबी पोर्ट, वेबकैम, एसडी कार्ड रीडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें:

    Zopo Color M5 4G स्मार्टफोन 5,999 रुपये में लॉन्च, 25 से ज्यादा भारतीय भाषाओं को करेगा सपोर्ट

    वीडियोकॉन ने पेश किया Krypton 22 4G स्मार्टफोन, 7200 रुपये है कीमत, जानें खास फीचर्स

    माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया Surface Laptop, एप्पल के मैकबुक एयर से होगी बेहतर बैटरी लाइफ