Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियोकॉन ने पेश किया Krypton 22 4G स्मार्टफोन, 7200 रुपये है कीमत, जानें खास फीचर्स

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Wed, 03 May 2017 12:36 PM (IST)

    वीडियोकॉन के इस स्मार्टफोन में SOS-B-Safe और पैनिक बटन दिया गया है

    वीडियोकॉन ने पेश किया Krypton 22 4G स्मार्टफोन, 7200 रुपये है कीमत, जानें खास फीचर्स

    नई दिल्ली (जेएनएन)। इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी वीडियोकॉन ने मंगलवार को अपना नया स्मार्टफोन क्रिप्टन 22 लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन क्रिप्टन सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 7,200 रुपये की कीमत में पेश किया है। यह स्मार्टफोन फोन बाजार में ब्लैक वेरिएंट में उपलब्ध है। वीडियोकॉन के पिछले स्मार्टफोन की तरह ही इसमें भी SOS-B-Safe और पैनिक बटन दिया गया है। आपको बता दें कि SOS-B-Safe फीचर के जरिए यूजर इमरजेंसी में दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ अपनी लोकेशन साझा कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फीचर्स:

    स्मार्टफोन के फीचर्स की अगर बात करें तो, स्मार्टफोन में 5 इंच (480x854 पिक्सल) रेजोल्यूशन टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। फोन 1.1GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर से लैस है। डुअल सिम सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन 2 GB के साथ आता है। स्मार्टफोन में 16 GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 GB तक बढ़ा सकते हैं।

    फोटोग्राफी के लिए फोन में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। एंड्रायड 7.0 नॉगट पर आधारित यह स्मार्टफोन 2450 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी से लैस है।

    कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.0, यूएसबी ओटीजी और एफएम रेडियो जैसे फीचर मौजूद हैं। इसके अलावा फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और एम्बियंट लाइट सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 145.2 x 72 x 8.9 मिलीमीटर है। हैंडसेट के साथ इरोज नाउ की एक साल की मेंबरशिप और एक फुल वर्जन गेमलोफ्ट गेम मिलता है। इसके अलावा फोन में आईआर ब्लास्टर भी है।

    यह भी पढ़ें:

    माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया Surface Laptop, एप्पल के मैकबुक एयर से होगी बेहतर बैटरी लाइफ

    Samsung ने क्वांटम डॉट टेक्नोलोजी के साथ लॉन्च किया QLED TV, फ्री मिलेगा सैमसंग गैलेक्सी S8 प्लस स्मार्टफोन

    Acer ने पहला अल्ट्राथिन गेमिंग लैपटॉप किया लॉन्च, 32 GB रैम से लैस