Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अब एंड्रायड गेम में निभाएं मफलर मैन का रोल

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Sat, 03 Jan 2015 11:37 AM (IST)

    दिल्‍ली में आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीति गर्म है, आप नेता अरविंद केजरीवाल को दिया गया नाम ‘मफलर मैन’ अब एंड्रायड प्‍ले स्‍टोर में आया है। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    नई दिल्ली। दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीति गर्म है, आप नेता अरविंद केजरीवाल को दिया गया नाम ‘मफलर मैन’ अब एंड्रायड प्ले स्टोर में आया है।

    सुपरहीरो जो दिल्ली में भ्रष्टाचार से लड़ने को आया वही मफलर मैन फ्री एंड्रायड गेम में खेलने वाला है। यह गेम गूगल प्ले स्टोर में 26 दिसंबर को आया है।

    पढ़ें: जियोनी मैराथन एम3 स्मार्टफोन: बैटरी की चिंता भुला दे

    दिल्ली के डिजिटल एजेंट्स द्वारा विकसित इस गेम का मुख्य व्यक्ति बिना चेहरे वाला मफलर मैन है। डिजिटल एजेंट्स के निर्देशक मोहित रमानी ने बताया यह मफलर मैन आम आदमी को रिप्रेजेंट करता है।

    सह गेम पॉपुलर एंड्रायड गेम डूडल जंप पर आधारित है लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है। जो लीड कैरेक्टर है उसे प्लेटफार्म के उपर कूदना पड़ता है, जो देश में आम आदमी के सामने आ रहे मुश्किलों को दर्शाता है जैसे महिलाओं की सुरक्षा आदि। जो फॉलिंग प्लेटफार्म हैं वो ब्लैक मनी जैसे इश्यूज दिखाते हैं व जंपिंग प्लेटफार्म पॉजिटिव नेचर का है जो जन लोकपाल बिल जैसे मुद्दों को दर्शाता है। अंत में कीलों वाला एक प्लेटफार्म है जो सामाजिक बुराई भ्रष्टाचार को दिखाता है। यदि खिलाड़ी इस प्लेटफार्म पर हिट करता है, तो खिलाड़ी का अंत हो जाता है।

    जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है प्लेयर के सामने कठिन प्लेटफार्म आता जाता है और उसकी फ्रिक्वेंसी भी बढ़ती जाती है।

    यह गेम फ्री में उपलब्ध है। इस पूरे गेम को मात्र 5 दिनों में विकसित किया गया है। आइओएस और विंडोज फोन वर्जन भी काम कर रहा है और यह अगले कुछ हफ्तों में यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

    पढ़ें: 2015 के अपकमिंग डिवाइसेज