Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2015 के अपकमिंग डिवाइसेज

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Fri, 02 Jan 2015 05:34 PM (IST)

    वर्ष 2014 अंतिम पड़ाव पर है। इस साल कई स्‍मार्टफोन और इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइसेज की धूम रही। नये साल में भी कुछ डिवाइसेज लांच होने की उम्‍मीद है, जिनकी चर्चा अभी से शुरू हो गयी है। जानते हैं नए साल में कौन-कौन से डिवाइस पेश हो सकते हैं।

    वर्ष 2014 अंतिम पड़ाव पर है। इस साल कई स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज की धूम रही। नये साल में भी कुछ डिवाइसेज लांच होने की उम्मीद है, जिनकी चर्चा अभी से शुरू हो गयी है। जानते हैं नए साल में कौन-कौन से डिवाइस पेश हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग गैलेक्सी एस6

    वर्ष 2015 में सैमसंग गैलेक्सी एस6 स्मार्टफोन पेश कर सकती है। इस फोन के बारे में चर्चाएं हैं कि इसमें 5.5 इंच का क्वाडएचडी सुपर एमोल्ड डिस्प्ले हो सकता है। खबरों के मुताबिक, इसमें रियर कैमरा 20 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल होने की उम्मीद है। अगर ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें, तो इसमें गूगल का लेटेस्ट एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप हो सकता है। इंटरनल मेमोरी 32 जीबी की हो सकती है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    एचटीसी वन एम9

    अगर आप बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो वर्ष 2015 में एचटीसी वन एम9 स्मार्टफोन में यह देखने को मिल सकता है। इसकी स्क्रीन 5.5 इंच की हो सकती है। वैसे, एचटीसी के फोन को कैमरा के लिए जाना जाता है।इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। साथ ही, 2.5 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रगन 805 प्रोसेसर, 3 जीबी का रैम और एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम होने की संभावना है।

    आईफोन 6 मिनी

    अगर आपको आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस का स्क्रीन साइज बड़ा लगता है, तो नए साल का इंतजार कर सकते हैं। खबरों के मुताबिक, वर्ष 2015 में एपल आईफोन 6 मिनी स्मार्टफोन पेश कर सकती है। इसमें 4 इंच का स्क्रीन होगा। कहा जा रहा है कि वर्ष 2015 के लिए एपल तीन नये वर्जन पर काम कर रहा है। इसमें आपको 4.7 इंच का आईफोन 6एस, 5.5 इंच का आईफोन 6एस प्लस और 4 इंच का आईफोन 6एस मिनी हो सकता है।

    सोनी एक्सपीरिया ई4

    हाल ही में सोनी एक्सपीरिया ई4 की इमेज लीक हुई है। इस बजट स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि इसे एमडब्ल्यूसी-2015 में पेश किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 5 इंच का स्क्रीन होगा और रेजोल्यूशन 960 गुणा 540 पिक्सल होने की उम्मीद है। इसके अलावा इसमें 1.3 जीएचजेड क्वाडकोर मीडिया टेक चिप, 1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इसे एंड्रायड किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच किया जाएगा, जिसे बाद में लॉलीपॉप से अपग्रेड किया जा सकता है।

    एक्सपीरिया जेड4 टैबलेट

    खबरों के मुताबिक, जनवरी में होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में सोनी एक्सपीरिया जेड4 टैबलेट के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें 3840 गुणा 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 12.9 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। इसके अलावा इसमें 6 जीबी का रैम, 2.86 जीएचजेड क्वालकॉम स्नैपड्रगन 810 प्रोसेसर, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज हो सकती है।

    पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार लाएगी खुद का व्हाट्सएप