Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Nokia का यह फोन एंड्रायड और विंडोज पर चलेगा, 38MP कैमरा से है लैस

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 02 Feb 2016 02:12 PM (IST)

    नोकिया ने स्मार्टफोन मार्केट में एक नया फोन नोकिया 1008 लाने की तैयारी कर रहा है, खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन 38एमपी कैमरा से लैस है और यह विंडोज व एंड्रायड दोनो पर चलेगा। इस नए स्मार्टफोन को नोकिया लूमिया या नोकिया कैटवॉक कहा जा रहा है

    नोकिया ने स्मार्टफोन मार्केट में एक नया फोन नोकिया 1008 लाने की तैयारी कर रहा है, खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन 38एमपी कैमरा से लैस है और यह विंडोज व एंड्रायड दोनो पर चलेगा। इस नए स्मार्टफोन को नोकिया लूमिया या नोकिया कैटवॉक कहा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: 8 मिनट चार्ज करके 8 घंटे चला सकते हैं इस फोन को, मजबूती इतनी की हथौड़े से भी न टूटे

    आकर्षक डिजाइन वाली इस डिवाइस में 38 एमपी कैमरा है, जो 360 डिगरी तक किसी भी एंगल से हाइ क्वालिटी तस्वीरो को कैप्चर करेगा। नोकिया 1008 में 2जीबी रैम, 32 जीबी रोम और स्नैपड्रगन 600 प्रोसेसर उपलब्ध है। इसकी स्क्रीन 4.5 इंच एचडी है और यह डबल एलइडी फ्लैश व वायरलैस चार्जिंग के साथ आएगा।

    पढ़े: 13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आया आइबॉल कोबाल्ट 5.5F Youva, कीमत 8,999 रुपये

    वैसे कंपनी को उम्मीद है कि नोकिया यूजर्स को यह नया फोन बहुत पसंद आएगा और यूजर्स की मांग के अनुसार इसे एंड्रायड ओएस के साथ भी लाया जाएगा। फिलहाल यह विंडोज 8 ब्लू ओएस पर चलेगा।