Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 मिनट चार्ज करके 8 घंटे चला सकते हैं इस फोन को, मजबूती इतनी की हथौड़े से भी न टूटे

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 02 Feb 2016 09:36 AM (IST)

    मोटोरोला ने भारत में शैटर प्रूफ स्क्रीन वाला स्मार्टफोन Moto X Force लांच कर दिया है। खास बात यह है कि इसकी स्क्रीन इतनी मजबूत है कि गिरने पर भी नहीं टूटेगी और इसे 8 मिनट चार्ज करके 8 घंटे तक चलाया जा सकता है

    आपका स्मार्टफोन कितना ही महंगा क्यों न हो लेकिन एक बार गिर जाएं तो स्क्रीन के चकनाचूर होने के पूरे चांसेज रहते ही है। यूजर्स की इसी परेशानी को देखते हुए मोटोरोला ने भारत में शैटर प्रूफ स्क्रीन वाला स्मार्टफोन Moto X Force लांच कर दिया है। खास बात यह है कि इसकी स्क्रीन इतनी मजबूत है कि गिरने पर भी नहीं टूटेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: 3,949 रुपये में आया 'Nokia Lumia 230' डुअल सिम फोन

    कंपनी ने अपने दावे को विजुअल रूप देने के लिए इस स्मार्टफोन का वीडियो भी जारी किया है,जिसमें इसे गिराकर दिखाया गया है।

    इस बेजोड़ स्मार्टफोन के 32GB वैरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है जबकि 64GB वैरिएंट 53,999 रुपये है। यह 8 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा इसकी स्टोरेज 2TB तक की जा सकती है।

    इस फोन का 5.4 इंच क्वाड एचडी डिस्प्ले है, 64 बिट का स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 3GB रैम के साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 430 GPU है। इस डिवाइस का रियर कैमरा 21 मेगापिक्सल और फ्रंट फेसिंग कैमरा 5 मेगापिक्सल है। फोन की बैटरी 3,760mAh की है और कंपनी का दावा है कि यह 30घंटे का बैकअप देगी।

    इतना ही नहीं यह फोन 8 मिनट चार्ज करके 8 घंटे तक चलाया जा सकता है क्योंकि यह टर्बो चार्जिंग सपोर्ट करता है। वैसे अभी इस यह फोन एंड्रायड लॉलीपॉप पर चलेगा लेकिन आगे कुछ हफ्तों में इसमें मार्शमैलो का अपडेट भी मिलने लगेगा।

    पढ़े: सेल्फी के दीवानों के लिए ओप्पो लाया दो नए सेल्फी एक्सपर्ट स्मार्टफोन्स, जानें खासियत

    मोटोरोला के अन्य फोन्स की तरह यह भी वॉटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ है। इसकी चार लेयर वाली स्क्रीन इसका सबसे खास फीचर है। इतना ही नहीं स्क्रैच प्रूफ बनाने के लिए एक खास तरह की कोटिंग भी की गई है।

    बिक्री के लिए यह फोन न केवल फ्लिपकार्ट पर बल्कि अमेजन पर भी उपलब्ध होगा और भारत में यह व्हाइट, सिल्वर और ब्लैक कलर्स में मिलेगा।

    comedy show banner