Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेल्फी के दीवानों के लिए ओप्पो लाया दो नए सेल्फी एक्सपर्ट स्मार्टफोन्स, जानें खासियत

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jan 2016 02:22 PM (IST)

    आज शायद ही कोइ होगा जिसे सेल्फी का क्रेज न हो। शायद चीन की हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो ने इसी बात की महत्ता को समझते हुए अपने दो नए सेल्फी एक्सपर्ट स्मार्टफोन एफ वन, कीमत 15,990 रुपये और एफ वन प्लस, कीमत 26,990 रुपये के साथ पेश कर दिए हैं

    आज शायद ही कोइ होगा जिसे सेल्फी का क्रेज न हो। शायद चीन की हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो ने इसी बात की महत्ता को समझते हुए अपने दो नए सेल्फी एक्सपर्ट स्मार्टफोन एफ वन, कीमत 15,990 रुपये और एफ वन प्लस, कीमत 26,990 रुपये के साथ पेश कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: भारत आया ब्लैकबेरी का पहला एंड्रायड फोन 'Priv’, कीमत 62,990 रुपये

    एफ वन स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है, 3जीबी रैम और 16 जीबी रॉम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। 4जी सपोर्ट इस फोन की स्क्रीन 5.5 इंच और 4जीबी रैम है।

    दरअसल कंपनी ने नौजवानों के बीच अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए इसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् के साथ मिलकर पेश किया है। बकौल ओप्पो इंडिया के प्रमुख स्काई ली के अनुसार, लोगों की मोबाइल फोटोग्राफी में बढ़ती रुचि और सेल्फी के लिये अच्छे कैमरे वाले स्मार्टफोन की बढ़ती मांग के मद्देनजर हमने एफ वन और एफ वन प्लस को भारतीय बाजार में पेश किया है। एफ वन अभी से बाजार में उपलब्ध हो जाएगा, जबकि एफ वन प्लस को ग्राहक अप्रैल से खरीद सकेंगे।

    पढ़े: Reliance Jio ने एक साथ उतारे तीन 4G स्मार्टफोन

    ओप्पो के इन सेल्फी स्मार्टफोन की खासियत:

    1.सेल्फी-फ्रीक युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

    2. एफ वन प्लस का स्क्रीन 5.5 इंच होगा और इसका रैम चार जीबी हो सकता है।

    3.यह 4-जी सपोर्टिव है।

    4.इसमें 3 जीबी रैम, 16 जीबी रॉम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रगन 616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।

    5. एफ वन में आठ मेगापिक्सल फ्रंट और 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है।

    comedy show banner
    comedy show banner