भारत अाया ब्लैकबेरी का पहला एंड्रायड फोन 'Priv’, कीमत 62,990 रुपये
ब्लैकबेरी ने अपना पहला एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम वाला फोन Priv भारत लेकर आया है।
ब्लैकबेरी एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम वाला अपना पहला फोन Priv भारत लेकर आया है। कनाडाई हैंडसेट निर्माता ने अपने Priv स्मार्टफोन को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान लांच किया। 62,990 रुपये की कीमत पर आने वाला यह फोन 30 जनवरी से अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
पिछले वर्ष अक्टूबर में घोषित Priv प्लास्टिक बॉडी वाला है, लेकिन इसमें ब्लैकबेरी के चिन्ह हार्डवेयर्स में परिलक्षित होते हैं। इसमें क्वर्टी कीबोर्ड लगा है।
Priv में 5.4 इंच की क्वाडHD एमोल्ड डिस्प्ले व 1440x2560 पिक्सल रेज्योलूशन व 540ppi पिक्सल डेंसिटी है। स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 से सुरक्षित किया गया है।
इसमें 1.8GHz हेक्सा–कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 808 प्रोसेसर व एड्रीनो 418 GPU के साथ 3GB का रैम लगा है। इसमें 32GB की इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में 18 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है जिसमें f/2.2 अपर्चर लेंस और Schneider-Kreuznach ऑप्टिक्स है। कैमरा के सहारे 4K वीडियो रिकार्डिंग सपोर्ट किया जा रहा है। इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
28 जनवरी को आ रहा ब्लैकबेरी का पहला एंड्रायड फोन 'प्रिव'
यह सिंगल सिम फोन एंड्रायड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इस एंड्रायड फोन में नॉन रिमूवेबल 3,410 mAh की बैटरी है जो क्वालकॉम के क्विक चार्ज 2.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।