Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 जनवरी को आ रहा ब्लैकबेरी का पहला एंड्रायड फोन 'प्रिव'

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jan 2016 10:53 AM (IST)

    28 जनवरी को भारत में एक इवेंट आयोजित कर ब्‍लैकबेरी लांच करने वाला है अपना पहला एंड्रायड फोन 'प्रिव'।

    कनाडाई स्मार्टफोन निर्माता ब्लैकबेरी अपना पहला एंड्रायड स्मार्टफोन ’प्रिव’ को भारत में 28 जनवरी को लांच करने वाला है। 28 जनवरी को आयोजित होने वाले इस इवेंट के लिए कंपनी मीडिया इनवाइट्स भेजने में लग गयी है। इनवाइट में लिखा गया है कि-‘भारत में एंड्रायड स्मार्टफोन प्रिव के लांचिंग इवेंट के लिए कृपया आएं।‘

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार अक्टूबर 2015 में प्रिव का अनावरण किया गया था। एंड्रायड आधारित स्मार्टफोन की दुनिया में ब्लैकबेरी ने कदम रखा है और इसमें स्लाइड आउट फिजिकल (QWERTY) कीबोर्ड है।

    5.4इंच के क्वाड HD AMOLED डिस्प्ले वाले इस फोन का रेज्योलूशन 1440x2560 है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 के प्रोटेक्टिव कवरिंग के साथ आया है। इसमें 1.8 GHz हेक्साकोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 808 प्रोसेसर के साथ एड्रीनो 418 GPU, 3GB का रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी के साथ आया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 200GB तक बढ़ाया जा सकता है।

    यह सिंगल सिम फोन एंड्रायड 5.1.1 लॉलीपॉप पर आधारित है जो 4G LTE कनेक्टीविटी को सपोर्ट करता है। इसमें Schneider-Kreuznach ऑप्टिक्स, ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन, फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और डुअल LED फ्लैश के साथ 18 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी लगा है।

    इसमें 3,410 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी लगी है।

    2016 में केवल एंड्रायड फोंस बनाएगा ब्लैकबेरी

    comedy show banner
    comedy show banner