2016 में केवल एंड्रायड फोंस बनाएगा ब्लैकबेरी
कनाडाई स्मार्टफोन निर्माता ब्लैकबेरी इस वर्ष यानि 2016 में केवल एंड्रायड फोंस बनाएगा।
कनाडाई स्मार्टफोन निर्माता ब्लैकबेरी इस वर्ष यानि 2016 में केवल एंड्रायड फोंस बनाएगा। दूसरे शब्दों में इसका अपना ऑपरेटिंग सिस्टम, ‘BB10’ इस साल आराम करेगा। कंपनी के CEO जॉन चेन ने यह खुलासा लास वेगास में चल रहे टेक शो ‘CES’ के दौरान दिए जा रहे एक इंटरव्यू में किया।
चेन के अनुसार, ब्लैकबेरी इस साल कम से कम एक नया एंड्रायड फोन जरूर लांच करेगा। इस पहले एंड्रायड फोन के अच्छे परफार्मेंस के बाद ही दूसरा फोन भी आएगा।
खबरों के अनुसार कंपनी अपने दूसरे एंड्रायड फोन पर काम कर रही है, इसे ‘Vienna’ कोडनेम दिया गया है। फोन को बनाने वालों ने ब्लैकबेरी फोन के डिजायन का सुझाव दिया, जो काफी कुछ इसके क्लासिक मॉडल से मिलता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार Vienna फिजिकल कीबोर्ड के साथ आएगा और इसमें बड़ी स्क्रीन व टेक्सचर बैक होगा।
इसके पहले एंड्रायड फोन Priv को मिली जुली प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है। इसकी कीमत 699 डॉलर यानि 45,457 रुपये रखी गयी। 5.43 इंच क्वाड HD एमोल्ड डिस्प्ले वाले इस फोन में 1.8GHz हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 808 प्रोसेसर, 3GB RAM और 32GB इंटनरल मेमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ 18 मेगापिक्सल का रियर व 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।