Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    3,949 रुपये में आया 'Nokia Lumia 230' डुअल सिम फोन

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jan 2016 04:16 PM (IST)

    माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में नया फीचर फोन ‘Nokia Lumia 230’ लांच किया है। यह डुअल सिम फोन 3,949 रुपये की कीमत पर आया है।

    माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में नया फीचर फोन ‘Nokia Lumia 230’ लांच किया है। यह डुअल सिम फोन 3,949 रुपये की कीमत पर आया है। Lumia 230 नोकिया सीरीज का 30+ फोन है जो 10.9 10.9 mm का स्लीक फ्रेम व मेटैलिक बॉडी के साथ आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिल्वर व डार्क सिल्वर रंगों में आने वाला Nokia Lumia 230 डुअल सिम फोन 2.8 इंच QVGA डिस्प्ले के साथ 230x320 पिक्सल रेज्योलूशन, 1,200mAh बैटरी से लैस है। इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर व फ्रंट कैमरा है जो LED फ्लैश के साथ है।
    कनेक्टीविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ3.0, HSP/HFP प्रोफाइल, micro USB है। इसके स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।

    जल्द ही एंड्रायड फोन लेकर आएगा नोकिया