3,949 रुपये में आया 'Nokia Lumia 230' डुअल सिम फोन
माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में नया फीचर फोन ‘Nokia Lumia 230’ लांच किया है। यह डुअल सिम फोन 3,949 रुपये की कीमत पर आया है।
माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में नया फीचर फोन ‘Nokia Lumia 230’ लांच किया है। यह डुअल सिम फोन 3,949 रुपये की कीमत पर आया है। Lumia 230 नोकिया सीरीज का 30+ फोन है जो 10.9 10.9 mm का स्लीक फ्रेम व मेटैलिक बॉडी के साथ आया है।
सिल्वर व डार्क सिल्वर रंगों में आने वाला Nokia Lumia 230 डुअल सिम फोन 2.8 इंच QVGA डिस्प्ले के साथ 230x320 पिक्सल रेज्योलूशन, 1,200mAh बैटरी से लैस है। इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर व फ्रंट कैमरा है जो LED फ्लैश के साथ है।
कनेक्टीविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ3.0, HSP/HFP प्रोफाइल, micro USB है। इसके स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।