Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आया आइबॉल कोबाल्ट 5.5F Youva, कीमत 8,999 रुपये

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 02 Feb 2016 11:14 AM (IST)

    आईबॉल ने नया बजट स्मार्टफोन कोबाल्ट 5.5एफ युवा लांच किया है। इस हैंडसेट को एक्सक्लूसिव तौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है

    आईबॉल ने नया बजट स्मार्टफोन कोबाल्ट 5.5एफ युवा लांच किया है। इस हैंडसेट को एक्सक्लूसिव तौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। 8,999 रुपये का यह स्मार्टफोन देश के नामी रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है।
    आईबॉल कोबाल्ट 5.5एफ युवा एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है। यह एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसमें 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1ghz 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। कोबाल्ट 5.5एफ युवा की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें, इस तरह आप इस वैलेंटाइन डे नहीं रह सकेंगे अकेले

    इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो आईबॉल कोबाल्ट 5.5एफ युवा 4जी, जीपीआरएस/ एज, वाइ-फाइ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी, एफएम रेडियो और ब्लूटूथ फीचर से लैस है। 2.5डी कर्व्ड ग्लास वाले इस स्मार्टफोन में 2600 एमएएच की बैटरी है।
    कंपनी ने बताया कि कोबाल्ट 5.5एफ युवा स्मार्टफोन वीडियो 'आई कंट्रोल फंक्शनैलिटी' के साथ आएगा। अगर यूजर की आंखें वीडियो की तरफ नहीं है तो यह तकनीक अपने आप ही वीडियो को पॉज या बंद कर देती है। इसमें आप 21 क्षेत्रीय भाषाओं को लिख और पढ़ पाएंगे।

    comedy show banner