Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह आप इस वैलेंटाइन डे नहीं रह सकेंगे अकेले

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 02 Feb 2016 10:00 AM (IST)

    वैलेंटाइन डे के आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। अगर आप सिंगल है और इस वैलेंटाइन डे पर मिंगल होना चाहते हैं, तो जरूरत है किसी को डेट करने की, इसलिए हम लेकर आएं हैं, कुछ डेटिंग एप्स जो आपके वैलेंटाइन डे बना देंगे खास

    वैलेंटाइन डे के आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। अगर आप सिंगल है और इस वैलेंटाइन डे पर मिंगल होना चाहते हैं, तो जरूरत है किसी को डेट करने की, लेकिन डेटिंग करेंगे कैसे? अगर यह सवाल आपके मन में भी उठ रहा है, तो हम आपके सवालों के जवाब के रूप में लेकर आएं हैं, कुछ डेटिंग एप्स, जो इस वैलेंटाइन डे को आपके लिए सच में बहुत खास बना देंगे:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: जल्दी खत्म हो जाती है स्मार्टफोन की बैटरी? तुरंत अनइनस्टॉल करें ये 7 एप्स

    1.How About We
    अगर आप पहली आदर्श डेट का इंतजार कर रहे हैं, तो How About We को ट्राई कर सकते हैं। यह एप आपको बाहर जाने के लिए एक प्रकार की डेट के बारे में बताता है, चाहे वह सुबह की कॉफी डेट हो, जॉगिंग या पब डेट। यूजर्स अन्य लोगों के डेट आइडियाज, प्रोफाइल्स और मैसेजेस को भी चेक कर सकते हैं और फिर उन्हें ऑफलाइन मिलने के लिए रोक सकते हैं। अच्छी बात यह है कि यूजर्स प्रोफाइल और डेट आइडियाज को फ्री में सेटअप कर सकते हैं और सब्सक्रिप्शन के साथ एक्स्ट्रा फीचर्स को जोड़ा जा सकता है। यह एप एंड्रायड और आइओएस के लिए फ्री में उपलब्ध है।

    2.Match.com
    Match.com अपने मोबाइल यूजर्स को एक फ्री डेटिंग अनुभव प्रदान करता है। फ्री यूजर्स अपना ऑनलाइन प्रोफाइल सेटअप कर सकते हैं, अपनी कुछ तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं और फिर "winks" के साथ थोड़ी ऑनलाइन फ्लर्टिंग से आकर्षित कर सकते हैं और यूजर्स को कुछ नए मैचेज डेली डिलीवर किए जाते हैं। Match.com सब्सक्रिप्शन के द्वारा किसने आपके प्रोफाइल को देखा और तस्वीरों को लाइक किया अनलॉक किया जा सकता है। एंड्रायड यूजर्स नए Android Wear integration से सर्च कर सकत हैं, मैसेजेस एक्सचेंज कर सकते हैं और matches को रेट कर सकते हैं। यह एप एंड्रायड और आइओएस के लिए फ्री में उपलब्ध है।

    पढ़े: मोबाइल में नेटवर्क नहीं लेकिन फिर भी कर सकेंगे कॉल

    3.Tinder
    टिंडर इस्तेमाल में बहुत आसान है। इसके लिए आपको बस अपने फेसबुक अकाउंट के साथ लॉगिन करना होगा और फिर टिंडर आपका पहला नाम, फोटो, आपकी रुचि और आपकी उम्र को अपलोड कर देगा, आपकी टिंडर प्रोफाइल बनाने के लिए। फिर आप गुमनाम रूप से अपने नजदीकी संभावित matches को ब्राउज कर सकते हैं। जिस व्यक्ति के प्रोफाइल को आप देख रहे हैं अगर उसमें दिलचस्पी है, तो उस प्रोफाइल पर दाई ओर स्वाइप कर सकते हैं या फिर अगर उसे रिजेक्ट करना है तो बाई ओर स्वाइप करें। यह एप एंड्रायड और आइओएस के लिए फ्री में उपलब्ध है।

    comedy show banner
    comedy show banner