Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोकिया 3,5,6 स्मार्टफोन में क्या है खास, पढ़ें सभी जरुरी डिटेल्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 14 Jun 2017 01:20 PM (IST)

    नोकिया ने भारत में अपने 3,5,6 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इन्हें 9,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है

    नोकिया 3,5,6 स्मार्टफोन में क्या है खास, पढ़ें सभी जरुरी डिटेल्स

     नई दिल्ली (जेएनएन)। फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने भारत में अपने तीन नए एंड्रायड हैंडसेट लॉन्च किए हैं। इनके नाम नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 है। इसकी शुरुआती कीमत 9,499 रुपये है। आइन फोन्स को नई दिल्ली में हुए एक इवेंट में पेश किया गया है। पको बता दें कि नोकिया के लिए उसके हैंडसेट एचएमडी ग्लोबल कंपनी बनाती हैं। कंपनी ने इन फोन्स के साथ कई लॉन्च ऑफर्स भी दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोकिया 3, 5 और 6 की भारत में कीमत: 

    नोकिया 3 और 5 दोनों ही ऑफलाइन-एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट हैं। नोकिया के यह स्मार्टफोन 80000 रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। भारत में नोकिया 3 की कीमत 9,499 रुपये रखी गई है और यह 16 जून से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, नोकिया 5 को भारत में 12,899 रुपये की कीमत में उतारा गया है। यह हैंडसेट 7 जुलाई से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, नोकिया 6 को 14,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है और यह स्मार्टफोन अमेजन पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध होगा। नोकिया 6 का रजिस्ट्रेशन अमेजन पर 14 जुलाई से शुरू होगा। 

    नोकिया 6,5,3 लॉन्च ऑफर्स:

    नोकिया 6 पर अमेजन प्राइम यूजर्स को 1,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। यह ऑफर तब ही वैध होगा जब यूजर्स फोन की पेमेंट अमेजन पे बैलेंस से करेंगे। इसके साथ ही वोडाफोन यूजर्स को 249 रुपये प्रति महीने में 10 जीबी डाटा प्रति महीने दिया जाएगा। इसकी वैधता 5 महीनों की होगी। वहीं, किंडल यूजर्स को ई-बुक्स पर 80 फीसद तक का डिस्काउंट (300 रुपये तक) दिया जाएगा। इसके अलावा Makemytrip.com पर 2,500 रुपये तक का ऑफ दिया जाएगा। अगर नोकिया 5 और 3 की बात करें तो उन्हें वोडाफोन का 5 जीबी प्रति महीने वाला प्लान दिया जएगा। इसकी कीमत 149 रुपये प्रति महीना है और वैधता 3 महीने की है। इसके अलावा Makemytrip.com पर 2,500 रुपये तक का ऑफ दिया जाएगा।

     

    नोकिया 6 के फीचर्स:

    नोकिया 6 एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिस पर 2.5D गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही 3000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर और f/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    नोकिया 5 के फीचर्स:

    इसमें 5.2 इंच डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए नोकिया 5 में रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है। जबकि फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। नोकिया 5 में 3000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी दी गई है। फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

    नोकिया 3 के फीचर्स:

    इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक 6737 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर देने के लिए फोन में 2650 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें:

    चीन इस खूबी की वजह से बना पाती है दुनिया के सबसे सस्ते मोबाइल फोन

    Xiaomi Redmi 4 की बिक्री अमेजन पर हुई शुरु, स्मार्टफोन पर मिल रहे ये 6 धमाकेदार ऑफर्स

    फ्लिपकार्ट ग्रैंड गैजेट सेल में 4000mah बैटरी से लैस यह स्मार्टफोन मिल रहा मात्र 999 रुपये में

    comedy show banner
    comedy show banner