Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Redmi 4 की बिक्री अमेजन पर हुई शुरु, स्मार्टफोन पर मिल रहे ये 6 धमाकेदार ऑफर्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 13 Jun 2017 12:49 PM (IST)

    शाओमी रेडमी 4 स्मार्टफोन्स के साथ यूजर्स को ये 6 धमाकेदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। जानें इनके बारे में

    Xiaomi Redmi 4 की बिक्री अमेजन पर हुई शुरु, स्मार्टफोन पर मिल रहे ये 6 धमाकेदार ऑफर्स

    नई दिल्ली (जेएनएन)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने कुछ समय पहले रेडमी 4 हैंडसेट लॉन्च किया था। रैम और स्टोरेज के आधार पर यह फोन तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा। पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 6,999 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, तीसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। यह फोन एक बार फिर फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस फोन को ग्राहक ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। अगर आप इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इन 6 डील्स का आप लाभ उठा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी रेडमी 4 के साथ मिल रहे ये ऑफर्स:

    1. शाओमी के मी केस को ग्राहक 349 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी वास्तविक कीमत 499 रुपये है।

    2. रेडमी 4 खरीदने पर ग्राहक Mi headphones को 599 रुपये में और Mi Air Capsule earphones को 999 रुपये में खरीद सकते हैं।

    3. यस बैंक के डेबिस क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा।

    4. इसके साथ ही डॉमेस्टिक फ्लाइट बुकिंग पर 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही 2,500 रुपये के होटल वाउचर और होटल बुकिंग्स पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।

    5. शाओमी रेडमी 4ए स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहक वोडाफोन के 45 जीबी 4जी डाटा प्लान के लिए योग्य होंगे। इसमें ग्राहकों को न्यूनतम 1 जीबी 4जी डाटा पैक का रिचार्ज करना होगा। इसके बाद उन्हें अगले 5 महीनों तक 9 जीबी डाटा फ्री जाएगा। इसकी वैधता 5 महीनों की होगी।

    6. किंडल एप पर 200 क्रेडिट प्वाइंट्स दिए जाएंगे। यह ऑफर पहले 1,00,000 ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

    Xiaomi Redmi 4 के फीचर्स:

    इसमें 2.5 डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है जिसपर MIUI 8 की स्कीन दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें नॉगट अपडेट दिया जाएगा। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें हाइब्रिड सिम दी गई है। यानि यूजर दो सिम या एक सिम और एक एसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं।

    कैमरा और बैटरी भी है खास:

    फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है, जो f/2.2 अपर्चर, 5-लेंस सिस्टम, पीडीएएफ और ड्यूल एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ 4.1 और वाई-फाई 802.11 a/b/g/n जैसे विकल्प दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें:

    फ्लिपकार्ट ग्रैंड गैजेट सेल में 4000mah बैटरी से लैस यह स्मार्टफोन मिल रहा मात्र 999 रुपये में

    Paytm Pre GST सेल में स्मार्टफोन और लैपटॉप पर मिलेगा 20000 रुपये तक का कैशबैक

    रिलायंस जियो ने दूसरे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर्स पर लगाया कार्टेल बनाने का आरोप


     

    comedy show banner
    comedy show banner