Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लिपकार्ट ग्रैंड गैजेट सेल में 4000mah बैटरी से लैस यह स्मार्टफोन मिल रहा मात्र 999 रुपये में

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Tue, 13 Jun 2017 12:33 PM (IST)

    फ्लिपकार्ट ‘ग्रैंड गैजेट सेल’ में इस फोन पर 9000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है

    फ्लिपकार्ट ग्रैंड गैजेट सेल में 4000mah बैटरी से लैस यह स्मार्टफोन मिल रहा मात्र 999 रुपये में

    नई दिल्ली (जेएनएन)। ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ने अपने यूजर्स के लिए 12 जून से 14 जून तक ‘ग्रैंड गैजेट सेल’ का आयोजन किया है। फ्लिपकार्ट की इस सेल में कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स और दूसरे गैजेट्स बड़े डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ उपलब्ध हैं। फ्लिपकार्ट ‘ग्रैंड गैजेट सेल’ में लेनोवो K6 पॉवर स्मार्टफोन पर खास ऑफर दे रहा है। इस सेल में सबसे खास बात यह है कि लेनोवो K6 पॉवर स्मार्टफोन में 9000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।  यानि कि यूजर अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले इस स्मार्टफोन को सिर्फ 999 रुपये देकर खरीद सकते है। आपको बता दें कि यह ऑफर लेनोवो K6 पॉवर के 3 GB रैम वेरिएंट पर उपलब्ध है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को EMI में भी खरीद सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे उठाएं ऑफर का लाभ?

    1. इसके लिए आपको सबसे पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर जाना होगा।

    2. इसके बाद सर्च बार में Lenovo K6 Power टाइप करना होगा। जो ऑफर सबसे पहले आए उसपर क्लिक कर दें।

    3. यहां से इस फोन को खरीदा जा सकता है।

    4. इसके अलावा यूजर्स नीचे दिए गए लिंक पर भी जा सकते हैं। इससे वो सीधा उस पेज पर पहुंच जाएंगे जहां यह ऑफर दिया गया है।
    https://www.flipkart.com/lenovo-k6-power-silver-32-gb/p/itmezenfhm4mvptw?pid=MOBEZEMX6CZHCJVY&srno=s_1_9&otracker=search&lid=LSTMOBEZEMX6CZHCJVYOIBM0E&qH=6ea4465d0add4685

    आपको याद दिला दें, इस फोन को सबसे पहले आईएफए 2016 में पेश किया गया था। इस फोन की कीमत 9999 रुपये है। K6 Power एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया था। इसे मेटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ बनाया गया है। आइये आपको इस फोन के फीचर्स के बारे में याद दिला दें:

    Lenovo K6 Power के फीचर्स:

    बैटरी

    इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। इस फोन में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी 48 घंटे का टॉकटाइम और 649 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा कर रही है। इसमें 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 505 जीपीयू दिया गया है। इसमें 32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 128जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

    कैमरा

    फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगप्रिंट सेंसर दी गई है। ये फोन डार्क ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है, जो एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

    comedy show banner
    comedy show banner