Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉजीटेक का नया वायरलेस स्पीकर लांच

    By Edited By:
    Updated: Sat, 19 Apr 2014 02:24 PM (IST)

    लाजीटेक इंडिया ने ब्लूटूथ आडियो स्पीकर- एक्स100 के आधुनिक वर्जन को लांच किया है। यह वायरलेस स्पीकर यूजर्स को कहीं भी कभी भी संगीत सुनने की सुविधा प्रदान करता है, दूसरे शब्दों में यह आपके सफर को संगीतमय बना देगा।

    Hero Image

    नई दिल्ली। लाजीटेक इंडिया ने ब्लूटूथ आडियो स्पीकर- एक्स100 के आधुनिक वर्जन को लांच किया है। यह वायरलेस स्पीकर यूजर्स को कहीं भी कभी भी संगीत सुनने की सुविधा प्रदान करता है, दूसरे शब्दों में यह आपके सफर को संगीतमय बना देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार रंगों में उपलब्ध - नारंगी, पीला, डार्क ग्रे व हरा, एक्स-100 स्पीकर आपको मात्र 2,995 रुपये में मार्केट में मिलेगा।

    लॉजीटेक एक्स-100 स्पीकर्स को आप किसी भी स्मार्टफोन, टैबलेट, व ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी से चलने वाले डिवाइसेज से कनेक्ट कर सकते हैं। फुल चार्ज होने के बाद यह स्पीकर 5 घंटे का बैटरी बैकअप देता है। इतना ही नहीं, लॉजीटेक ने इस डिवाइस में माइक की सुविधा वाले हैंड्स-फ्री कनेक्ट करने का ऑप्शन भी दिया है जिसकी मदद से आप कहीं भी चलते-फिरते कॉल का आनंद भी ले सकते हैं।

    लॉंचिंग के अवसर पर कंपनी के क्लस्टर कैटेगरी मैनेजर ने कहा, अशोक झांगड़ा ने कहा, लॉजीटेक हमेशा ऐसे गैजेट्स के उत्पादन में विश्वास करता है जो हमारे ग्राहकों को एक अच्छा व अद्भुत एक्सपीरियंस प्रदान करे। लॉजीटेक एक्स100 स्पीकर के लांच के साथ ही हमारा यह उद्देश्य रहेगा कि हम अपने ग्राहकों को ऐसे गैजेट्स प्रदान करें जो उन्हें उनकी जीवन शैली के हिसाब से एक बढि़या स्टाइल व लाइफ दे सकें।

    पढ़ें: लॉजीटेक का आईफोन

    पढ़ें: लॉजिटेक के पॉवरशेल कंट्रोलर डिवाइस से लें, आइफोन जैसे प्ले स्टेशन का आनंद