Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉजिटेक के पॉवरशेल कंट्रोलर डिवाइस से लें, आइफोन जैसे प्ले स्टेशन का आनंद

    By Edited By:
    Updated: Wed, 16 Apr 2014 02:16 PM (IST)

    आज के दौर में एक मोबाइल फोन ना केवल कॉल करने के काम आता है बल्कि लोगों के लिए एकमात्र मनोरंजन का साधन भी है। यूजर्स की इसी इच्छा को ध्यान में रखते हुए लॉजिटेक ने एक नए अविष्कार को जन्म दिया है। लॉजिटेक का नया गैजेट पॉवरशेल कंट्रोलर एक ऐसा डिवाइस है जो आइफोन यूजर्स को एक बेहतर व नया गेमिंग अनुभव देगा। हाल ही में ल

    Hero Image

    आज के दौर में एक मोबाइल फोन ना केवल कॉल करने के काम आता है बल्कि लोगों के लिए एकमात्र मनोरंजन का साधन भी है। यूजर्स की इसी इच्छा को ध्यान में रखते हुए लॉजिटेक ने एक नए अविष्कार को जन्म दिया है। लॉजिटेक का नया गैजेट पॉवरशेल कंट्रोलर एक ऐसा डिवाइस है जो आइफोन यूजर्स को एक बेहतर व नया गेमिंग अनुभव देगा। हाल ही में लॉंच हुआ लॉजिटेक पॉवरशेल कंट्रोलर डिवाइस एक ऐसा गैजेट है जिसके जरिए आप आसानी से एक प्ले स्टेशन का आनंद अपने आइफोन मोबाइल में ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खासतौर से आइफोन यूजर्स को अट्रैक्ट करने के लिए लॉजिटेक कम्पनी ने लॉजिटेक पॉवरशेल कंट्रोलर को मार्केट में उतारा है। यह डिवाइस ईजिली यूजेबल है यानी आपको इसे समझने के लिए ज्यादा जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी। आप अपने आइफोन को इस डिवाइस के बीचों-बीच फिट कर सकते हैं व इस पर बने बटनों के इस्तेमाल से ढेर सारे गेम्स का लुत्फ उठा सकते हैं। प्लास्टिक व मैट फिनिश क्वालिटी इस डिवाइस को एक क्लासी व हाइ-फाइ लुक देती है।

    जहां तक बैट्री बैकअप की बात की जाए तो इसकी 1500 एमएएच की बैट्री आपको आइफोन से भी दोगुना पॉवर बैकअप देती है, और सबसे अच्छी बात यह है कि इस डिवाइस के इन-बिल्ट माइक्रो यूएसबी पोर्ट के जरिए आप इसे यूएसबी से भी चार्ज कर सकते हैं। लॉजिटेक पॉवरशेल कंट्रोलर को आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। इसका वज़न केवल 120 ग्राम है।

    लॉजिटेक के इस स्मार्ट गैजेट में इतने सारे गुण होने के बावजूद भी एक खामी है कि यह डिवाइस आपको म्यूजिक सुनने के लिए स्पीकर्स की सुविधा प्राप्त नहीं कराता है। इसके लिए आपको अपने आइफोन के स्पीकर्स का ही इस्तेमाल करना होगा। हाल ही में भारत में आए इस गैजेट को आप तकरीबन 8,995 रू में खरीद सकते हैं।