Move to Jagran APP

Microsoft Surface Pro 4: सबसे पतला, तेज व हल्‍का Surface

Microsoft ने न्‍यूयार्क में 6 सितंबर को आयोजित Windows10 डिवाइसेज इवेंट में ढेर सारी घोषणाएं की। Lumia 950 और 950XL स्‍मार्टफोंस के साथ Microsoft ने Surface Pro 3 के सक्‍सेसर Surface Pro 4 लैपटॉप को भी लांच किया। यह सबसे पतला, सबसे तेज और सबसे हल्‍का Surface डिवाइस है।

By Monika minalEdited By: Published: Wed, 07 Oct 2015 11:37 AM (IST)Updated: Fri, 20 Nov 2015 10:27 AM (IST)
Microsoft Surface Pro 4: सबसे पतला, तेज व हल्‍का Surface

Microsoft ने न्यूयार्क में 6 सितंबर को आयोजित Windows10 डिवाइसेज इवेंट में ढेर सारी घोषणाएं की। Lumia 950 और 950XL स्मार्टफोंस के साथ Microsoft ने Surface Pro 3 के सक्सेसर Surface Pro 4 लैपटॉप को भी लांच किया। यह सबसे पतला, सबसे तेज और सबसे हल्का Surface डिवाइस है। यह 899 डॉलर (लगभग 58,700 रुपये) की कीमत पर अमेरिका में 26 अक्टूबर से बिकना शुरू हो जाएगा और इसके लिए आज से प्री-आर्डर शुरू होगी।

loksabha election banner

ये क्या! लांच के पहले ही Lumia 950 XL के फीचर्स हुए लीक

Microsoft डिवाइसेज के प्रमुख पनोस पनय ने Surface Pro 4 को लांच किया और इसे अभी तक सबसे बढ़िया Surface device बताया। उनके अनुसार यह Surface Pro 3 से 30 प्रतिशत ज्यादा तेज और Apple MacBook से करीब 50 प्रतिशत ज्यादा तेज है।

Surface Pro 4 में 12.3 इंच का डिस्प्ले पिक्सल्स से भरा है और इस वजह से इसे पिक्स्ल सेंस डिस्प्ले कहा जाता है। इसका रेज्योलूशन 2736 x 1824 पिक्सल्स है जो 267DPI पिक्सल डेंसिटी देता है। यह 0.4mm मोटे कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन के साथ आया है। Microsoft ने इसमें G5 सेंसर को भी जोड़ा है जो टचस्क्रीन को बेहतर तो बनाएगा ही साथ ही Surface Pen इनपुट को भी सपोर्ट करेगा।

Surface Pro 4 में छठे जेनरेशन का Intel Core M, Core i5या Core i7 प्रोसेसर लगा है साथ ही इसमें 4GB से 16GB का रैम है। यह SSD स्टोरेज का ऑप्शन देता है। Surface Pro 4 के साथ आपको Surface Pen भी मिलेगा जिसमें eraser बटन भी लगा है।

Microsoft ने विंडोज यूजर्स के लिए Office 2016 किया लांच

Windows 10 Pro ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस इस डिवाइस के जरिए आप डेस्कटॉप क्लास सॉफ्टवेयर को एक्सेस कर सकते हैं। 766 ग्राम वजन और 8.4 mm मोटाई वाले इस डिवाइस में 8MP का रियर व 5MP का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टीविटी के लिए इसमें Wi-fi 802.11ac, Bluetooth 4.0, USB 3.0 पोर्ट है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.