Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया गोल्‍डेन लूमिया 930 और 830

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Fri, 09 Jan 2015 12:41 PM (IST)

    माइक्रोसॉफ्ट ने लूमिया 930 और लूमिया 830 स्‍मार्टफोंस का गोल्‍ड वर्जन लांच किया है। ये फोन बाजार में पहले से उपलब्‍ध मॉडल्‍स की तरह ही हैं फर्क सिर्फ ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने लूमिया 930 और लूमिया 830 स्मार्टफोंस का गोल्ड वर्जन लांच किया है। ये फोन बाजार में पहले से उपलब्ध मॉडल्स की तरह ही हैं फर्क सिर्फ इतना है कि इन डिवाइसेज के गोल्ड फ्रेम होंगे।

    मार्केट में अधिकतर प्लेयर्स सुनहरे रंग के स्मार्टफोंस के ट्रेंड की ओर मुड़ गए हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने लूमिया 930 व 830 के फ्रेम पर एनोडाइज्ड सोने का उपयोग किया है। इन दोनों मॉडल को नोकिया ब्रांड के तहत लांच किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों फोन का फ्रेम सुनहरे रंग का है पर इनके बैक को प्लास्टिक का ही रखा गया है। इन मॉडल्स के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने सफेद और काले रंग का बैक दिया है जो पॉलीकार्बोनेट का बना हुआ है।

    बैक पर सोने का बना नोकिया लोगो लगा है। ये दोनों मॉडल एशिया-पैसिफिक, यूरोप, मध्य पूर्वी देशों और चीन के बाजारों में आ जाएगा लेकिन अमेरिका में नहीं लांच किया जाएगा। फिलहाल भारत के लिए न तो कोई लांचिंग तिथि घोषित की गयी है और न ही इसकी कीमत के बारे में कोई सूचना है।

    पढ़ें: भारत पहुंचा लूमिया डेनिम अपडेट

    लूमिया 930 विंडोज फोन 8.1 स्मार्टफोन है। इसमें 5 इंच 1080पी स्क्रीन, क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 800 प्रोसेसर, 2जीबी रैम और नोकिया के ओवरसैंपलिंग टेक्नोलॉजी, ऑप्टिकल इमेज स्टैबललाइजेशन और एलइडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल प्योरव्यू कैमरा है।

    दूसरी ओर लूमिया 830 में 5 इंच 720पी डिस्प्ले, क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 400 प्रोसेसर, 1 जीबी का रैम, ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ 10 मेगापिक्सल का प्योरव्यू कैमरा है।

    पढ़ें: सबसे सस्ता 4जी फोन माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 638 लांच