Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे सस्‍ता 4जी फोन माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 638 लांच

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 17 Dec 2014 11:06 AM (IST)

    भारत में मात्र 8,299 रुपये में पहला 4जी स्‍मार्टफोन, लूमिया 638 लांच हुआ। डुअल सिम वाले इस डिवाइस में 4जी सपोर्ट है। 4जी सपोर्ट के साथ आने वाला यह पहल ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। भारत में मात्र 8,299 रुपये में पहला 4जी स्मार्टफोन, लूमिया 638 लांच हुआ। डुअल सिम वाले इस डिवाइस में 4जी सपोर्ट है। 4जी सपोर्ट के साथ आने वाला यह पहला सबसे सस्ता डिवाइस है। यह फोन चीन के शंघाई में जून माह में आयोजित मोबाइल एशिया एक्सपो में लांच किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फोन में 4.5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले, 1.2 जीएचजेड का क्वालकॉम स्नैपड्रगन 400 क्वाडकोर प्रोसेसर, 1 जीबी का रैम, 5 एमपी का रियर कैमरा, 1,830 एमएएच की बैटरी व 8 जीबी की मेमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है। इसकी रैम की क्षमता इतनी है कि यह विंडोज फोन पर चलने वाले सभी एप्लीकेशन को सपोर्ट कर सकता है। इसमें फ्रंट कैमरा नहीं है।

    यह फोन विंडोज फोन 8.1 पर चलता है और एंड्रायड फोन की तरह ऑन स्क्रीन विंडोज फोन सॉफ्टवेयर बटन का उपयोग करता है।

    हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने लूमिया 535 को भारतीय बाजार में उतारा है जो बिना नोकिया के टैग के आया है। पर लूमिया 638 में नोकिया ब्रांड लगा है क्योंकि इसकी घोषणा काफी पहले हो चुकी थी।

    पढ़ें: अगले वर्ष के जून माह तक वाई-फाई से लैस होंगे 25 शहर