Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले वर्ष के जून माह तक वाई-फाई से लैस होंगे 25 शहर

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 17 Dec 2014 10:16 AM (IST)

    सरकार 10 लाख से ज्‍यादा जनसंख्‍या वाले 25 शहरों के चुनिंदा पब्लिक प्‍लेस पर जून 2015 तक वाई-फाई सर्विस उपलब्‍ध कराने की योजना बना रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। सरकार 10 लाख से ज्यादा जनसंख्या वाले 25 शहरों के चुनिंदा पब्लिक प्लेस पर जून 2015 तक वाई-फाई सर्विस उपलब्ध कराने की योजना बना रही है।

    सूत्रों के अनुसार, ‘अगले वर्ष के जून माह तक तीन से चार वाई-फाई सर्विस प्रोवाइडर से मिलकर सरकार देश के 25 शहरों के चुनिंदा जगहों पर वाई-फाई हॉटस्पॉट सर्विस उपलब्ध करा रही है।’

    यह प्रोजेक्ट डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का एक हिस्सा है। इसके तहत 1 मिलियन से ज्यादा जनसंख्या वाले शहरों व पर्यटन स्थलों को दिसंबर 2015 तक वाई-फाई से लैस कराना ही सरकार का लक्ष्य है।

    टेलीकॉम फर्म को इस योजना को पूरा करने के लिए तीन माह का समय दिया जा सकता है। यह प्रोजेक्ट शहरी विकास मंत्रालय व टेलीकॉम विभाग द्वारा पूरा किया जाना है।

    इसके अलावा सरकार ने 25 पुरातात्विक स्मारकों को मुफ्त वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने की योजना बनायी है।

    इन स्मारकों में – हुमायूं टॉंब, लाल किला, कुतुब कंपलेक्स, ताज महल, फतेहपुर सीकरी, सारनाथ, महाबलीपुरम का शोर मंदिर, बिहार का वैशाली-कोहुआ, जम्मू कश्मीर में मार्तंड मंदिर और लेह पैलेस, ओडिसा का कोनार्क मंदिर, गुजरात का रानी की वाव, मध्य प्रदेश का मांडू और खजुराहो और असम का रंग घर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाई-फाई सर्विस उपलब्ध कराने के पीछे कारण यह है कि विदेशी पर्यटकों को कनेक्शन की सुविधा हो और इन वाई-फाई स्पॉट की वजह से टेलीकॉम नेटवर्क पर भी कम बोझ पड़े।

    पढ़ें: अजनबी आवाज में नींद से जगाएगा ‘वेकी एप’