भारत पहुंचा लूमिया डेनिम अपडेट
नये वर्ष यानि 2015 के जनवरी माह में सभी विंडोज फोन तक नया लूमिया डेनिम अपडेट पहुंच जाएगा। ...और पढ़ें

नई दिल्ली। नये वर्ष यानि 2015 के जनवरी माह में सभी विंडोज फोन तक नया लूमिया डेनिम अपडेट पहुंच जाएगा।
इस वर्ष के सितंबर माह में डेनिम की घोषणा की गयी थी और चीन में इस हफ्ते से इस अपडेट की शुरुआत की गयी है। कंपनी के अनुसार यह अपडेट तीव्र व सरल लूमिया कैमरा एप लाएगा।
यह नया अपडेट अब भारत भी आ गया है। यहां यह लूमिया 520 और लूमिया 525 पर आएगा। यूरोप के लगभग 30 देशों में कम से कम एक लूमिया मॉडल को यह नया सॉफ्टवेयर मिल रहा है।
यह नया रिलीज बेहतर कैमरा एप, शानदार ग्लांस स्क्रीन और ‘हे कोर्टाना’ वॉयस एक्टीवेशन के साथ आया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।