Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रोमैक्स ने लांच किया कनवास डूडल 3

    By Edited By:
    Updated: Tue, 22 Apr 2014 02:47 PM (IST)

    हैंडसेट निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने 6 इंची फैबलेट कनवास डूडल 3 लांच किया। इसकी कीमत मात्र

    Hero Image

    नई दिल्ली। हैंडसेट निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने 6 इंची फैबलेट कनवास डूडल 3 लांच किया। इसकी कीमत मात्र 8500 रुपये है। एंड्रायड जेलीबिन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित यह डिवाइस 1.3 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रोम और 512 एमबी रैम से लैस है। इसमें 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा व 0.3 एमपी फ्रंट कैमरा भी है। साथ ही इसमें 2500 एमएएच की बैटरी भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह एम! डूडल, बिगफ्लिक्स, एम!लाइव, गेटइट, किंगसॉफ्ट ऑफिस और ओपेरा एप्स से प्रीलोडेड है। एम! डूडल एप का उपयोग कर यूजर डूडल चैट, एनिमेट, स्क्रीबल स्माइली का तो उपयोग कर ही सकते हैं साथ ही फोटो पर मैसेज भी टाइप कर सकते हैं।

    माइक्रोमैक्स के सीएमओ शुभोदीप पाल ने कहा कि माइक्रोमैक्स के प्लेटफार्म पर हम हमेशा कुछ नया और अलग करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि बड़े स्क्रीन के साथ कनवास डूडल 3 यूजर्स के लिए काफी आकर्षक व बेहतर डिवाइस साबित होगी।

    कंपनी के सीएमओ ने आगे कहा कि रूस व सार्क देशों में पहले भारतीय हार्डवेयर ब्रांड के तौर पर माइक्रोमैक्स ने अच्छा रुतबा हासिल किया है। हमारा उद्देश्य है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में माइक्रोमैक्स को सर्वोच्च स्थान मिले।

    पढ़ें: माइक्रोमैक्स कनवास नाइट ए 350

    पढ़ें: माइक्रोमैक्स का कनवास पावर ए 96