माइक्रोमैक्स का कैनवास पावर ए 96
माइक्रोमैक्स ने अपने नए एंड्रायड फोन कैनवास पावर ए

नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स ने अपने नए एंड्रायड फोन कैनवास पावर ए 96 को भारत में लांच किया है। इसकी कीमत 9,900 रुपये रखी गयी।
माइक्रोमैक्स का फुल एचडी कैनवास टर्बो
5 इंची डिसप्ले वाले इस एंड्रायड हैंडसेट में 480 गुणा 854 पिक्सल रिज्योलूशन है तथा यह 4.1 जेली बिन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें 1.3 जीएचजेड मीडियाटेक क्वाडकोर प्रोसेसर व 512 एमबी रैम भी है। 4जीबी इंटर्नल मेमोरी से लैस इस फोन का 1.14जीबी यूजर्स के लिए है जबकि 1.44 जीबी दूसरे एप्लीकेशन के लिए है। इस फोन में लगायी गयी 4000 एमएएच की बैटरी 5.5 घंटे का टॉकटाइम देती है। इसमें 5 एमपी का रियर कैमरा व 0.3 एमपी का फ्रंट कैमरा है।
इस 3जी फोन में कनेक्टीविटी के लिए वाई फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो यूसबी पोर्ट भी है।
फिलहाल बाजार में 20,000 रुपये से कम कीमत पर अच्छे एंड्रायड स्मार्टफोन्स में लिनोवो पी 780, लिनोवो पी 770, जोलो बी700, सलोरा पावर मैक्स जेड1 और सोनी एक्सपीरिया सी बाजार में उपलब्ध हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।