Move to Jagran APP

आ गया माइक्रोमैक्स का फुल एचडी स्मार्टफोन 'कैनवस टर्बो'

मोबाइल मार्केट में तेजी से कामयाबी हासिल करने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपना पहला फुल एचडी डिस्प्ले स्मार्टफोन 'कैनवस टर्बो' को लॉन्च कर दिया। इस फोन के साथ ही विदेशी कंपनियों जैसे सैमसंग, सोनी, एलजी और नोकिया को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। माइक्रोमैक्स कैनवस टर्बो की कीमत 1

By Edited By: Published: Fri, 25 Oct 2013 10:24 AM (IST)Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
आ गया माइक्रोमैक्स का फुल एचडी स्मार्टफोन 'कैनवस टर्बो'

नई दिल्ली। मोबाइल मार्केट में तेजी से कामयाबी हासिल करने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपना पहला फुल एचडी डिस्प्ले स्मार्टफोन 'कैनवस टर्बो' को लॉन्च कर दिया। इस फोन के साथ ही विदेशी कंपनियों जैसे सैमसंग, सोनी, एलजी और नोकिया को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। माइक्रोमैक्स कैनवस टर्बो की कीमत 19,990 रुपये रखी गई है। इसे अभी नीले और सफेद दो रंगों में उतारा गया है। रिटेल आउटलेट पर 26 अक्टूबर से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी।

loksabha election banner

पढ़ें : माइक्रोमैक्स का सस्ता स्मार्टफोन बोल्ट ए58

कैनवस टर्बो में 1.5 गेगा‌र्ह्टस क्वाड-कोर मीडिया टेक 6589 टी प्रोसेसर, 2 जीबी रैम लगा हुआ है। इसे एंड्रॉयल 4.2.1 जेबी बीन के साथ पेश किया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल रीयर ऑटो फोकस कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा है। बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा है, इसे 2000 एएच बैटरी के साथ उतारा गया है।

एप्पल ने दुनिया को दिखाया नया आईपैड, जाने क्या हैं खूबियां

इस मॉडल में 1080X1920 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन वाला सीजीएस आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन है। अभी मोबाइल बनाने वाली तकरीबन सभी कंपनियां अपने हैंडसेट की स्क्रीन में आईपीएस डिस्प्ले ही यूज करती हैं। माइक्रोमैक्स पहली भारतीय मोबाइल कंपनी है जिसने पूरी तरह से एचडी डिस्प्ले वाला हैंडसेट लॉन्च किया है। इसकी बॉडी पूरी तरह से एल्यूमीनियम की है। ये हैंडसेट पूरी तरह से ओटीए अपडेट को सपोर्ट करता है, साथ ही इसमें बीबीएम और हाइक मैसेजिंग एप्पलिकेशन प्रीलोडेड हैं।

ये है दुनिया का सबसे पतला फोन, जानिए फीचर्स और कीमत

इसमें फ्री मूवी देखने के लिए एसपीयूयूएल मौजूद है, साथ ही अटैचमेंट्स को पढ़ने और एडिट करने के लिए किंगसॉफ्ट ऑफिस भी मौजूद है। कैनवस टर्बो डुअल-सिम फोन है, इसमें एक जीएसएम और एक सीडीएमए सिम यूज किया जा सकता है। इस हैंडसेट में कैमेराजी कैमरा है, जोकि 360 डिग्री पैनोरमा सिनेमाग्राम फोटोग्राफी की सुविधा देता है। यानी इसके कैमरे से ली गई तस्वीरों को आप एनिमेट कर सकते हैं। माइक्रोमैक्स के मुख्य विपणन अधिकारी शुभोदिप पाल ने कहा कि इस मॉडल के साथ कंपनी ने व‌र्ल्ड इंटरटेरमेंट के सबसे बड़े नाम हग जैकमैन को अपना ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया है।

जल्दी करें.खुल गया है सस्ते, छूट और तोहफों का बाजार

इस फोन में लाइट सेंसर, मोशन सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, मैगनेटिक सेंसर और जाइरोस्कोप सेंसर भी है। लाइट सेंसर, मोशन सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर की मदद से टचस्क्रीन वाले हैंडसेट्स के स्क्रीन चीजों को सेंस करते हैं, वहीं मैग्नेटिक सेंसर फोन में मौजूद जीपीएस के लिए होता है। जाइरोस्कोप सेंसर लेटेस्ट वीडिया गेम्स के लिए आवश्यक है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.