Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लावा आयरिश एक्स वन

    By Edited By:
    Updated: Mon, 26 May 2014 02:08 PM (IST)

    लावा ने अपने नये स्मार्टफोन आयरिश एक्स-वन को लांच किया। इसकी कीमत 7,

    Hero Image

    नई दिल्ली। लावा ने अपने नये स्मार्टफोन आयरिश एक्स-वन को लांच किया। इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गयी है।

    बजट फोन सिगमेंट में लावा का यह पहला डिवाइस है जो एंड्रायड किटकैट पर आधारित है। ब्रॉडकॉम प्रोसेसर से लैस इस डिवाइस के ऑनलाइन खरीददारों को 16जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड मुफ्त में मिलेगा। कल यानि 27 मई से यह अमेजन.इन की वेबसाइट पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    854 गुणा 480 पिक्सल रिज्योलूशन के साथ 4.5 इंची एफडबल्यूवीजीए आइपीएस स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन की मोटाई 8.9 मिमी व वजन 138 ग्राम है। 1.2 जीएचजेड क्वाडकोर ब्रॉडकॉम बीसीएम 23550 प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम से लैस इस फोन में एलइडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व वीडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है।

    4 जीबी की स्टोरेज क्षमता वाले इस फोन की क्षमता माइक्रो-एसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। कनेक्टीविटी के लिए इसमें 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी 4.0 बीएलइ [ब्लूटुथ लो एनर्जी], माइक्रो-यूएसबी एंड एज डाला गया है। ओटीजी सपोर्ट से लैस इस फोन से यूएसबी के द्वारा फाइल ट्रांसफर भी किया जा सकता है।

    1800 एमएएच की बैटरी क्षमता वाला यह फोन काले व सफेद दो रंगों में उपलब्ध है।

    पढ़ें: लावा का कॉलिंग टैबलेट

    पढ़ें: लावा का नया आइवरी थ्री जी टैबलेट