लावा ने पेश किया 7 इंच का कॉलिंग टैब
लावा ने क्यूपैड ई704 कॉलिंग टैबलेट लांच किया है। इसकी कीमत

नई दिल्ली। लावा ने क्यूपैड ई704 कॉलिंग टैबलेट लांच किया है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। इसमें सिम कार्ड लगाकर वॉयस कॉल की जा सकती है।
लावा क्यूपैड ई704 में 1024 गुना 600 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन वाला 7 इंच का आईपीएस डिसप्ले है। यह ड्युअल सिम और 3जी सपोर्ट करता है। इससे वॉइस और विडियो कॉल की जा सकती है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर ब्रॉडकॉम प्रोसेसर और एक जीबी रैम है। गेम्स खेलने के लिए इसमें विडियोकोर मल्टिमीडिया टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यह ऐंड्रॉयड 4.2.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
इसमें 3.2 मेगापिक्सल्स का रियर कैमरा और 0.2 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा है। 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज है और इसमें 32 जीबी तक माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। इसकी बैटरी 3,500 एमएएच की है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई, 3जी, ब्लूटूथ, जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।