लावा का नया आइवरी थ्री जी टैबलेट लांच
अपनी टैबलेट सीरीज में एक और नाम जोड़ते हुए लावा ने नया आइवरी थ्री जी टैबलेट लांच किया है। यूजर्स को एक अद्भुत अनुभव देते हुए कंपनी ने आइवरी थ्री जी टैबलेट में वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी है।

नई दिल्ली। अपनी टैबलेट सीरीज में एक और नाम जोड़ते हुए लावा ने नया आइवरी थ्री जी टैबलेट लांच किया है। यूजर्स को एक अद्भुत अनुभव देते हुए कंपनी ने आइवरी थ्री जी टैबलेट में वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी है।
विभिन्न विशेषताओं वाला यह डिवाइस आपको भारतीय मार्केट में केवल 8,499 रुपये के दाम पर मिलेगा।
सात इंच की स्क्रीन वाला यह टैबलेट आपको 1024X600 पिक्सल का रेजोल्यूशन देता है। डिवाइस की क्षमता को जोरदार बनाते हुए कंपनी ने इस टैबलेट को मीडियाटेक के एमटी8312 1.3 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर से सपोर्ट किया है। इसके अलावा यह डिवाइस आपको 1 जीबी रैम के साथ-साथ 4 जीबी इंटरनल मेमोरी देता है जिसे आप 32 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।
लावा के आइवरी थ्री जी में एंड्रायड 4.2.2 जेली बीन ओएस है और साथ ही कंपनी ने इस डिवाइस को ड्यूअल सिम (3 जी+ 2 जी) फंक्शन के साथ लांच किया है। टैबलेट में 3.2 मेगापिक्सल का बेसिक रीयर कैमरा व वीजीए फ्रंट कैमरा है जो आपको एक बेहतर थ्री जी वीडियो कॉलिंग का अनुभव देने में सक्षम है।
डिवाइस के पोर्टेबिलिटी फीचर को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस टैबलेट को मात्र 300 ग्राम का हल्का वजन दिया है जिसकी वजह से आप इस डिवाइस को काफी आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। अनगिनत फीचर्स के अलावा डिवाइस की बैट्री भी बेहद पॉवरफुल है जो आपको 2800 एमएएच के पॉवर की मदद से 8 घंटे तक की निरंतर कॉलिंग सुविधा देती है।
मुख्य विशेषताओं के अलावा आपको इस टैबलेट में और भी कई अच्छे फीचर्स देखेने को मिलेंगे। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, यूएसबी टेदरिंग, जीपीआरएस व ईडीजीई है। इसके अलावा टैबलेट में कुछ प्री-लोडेड एप्स भी हैं -ओपेरा, हंगामा म्यूजिक एप, व्हाट्सएप, पेटीएम व ईए गेम्स आदि।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।