लावा ने उतारा सस्ता 3जी स्मार्टफोन
लावा भारतीय बाजार में लगातार नए स्मार्टफोन पेश कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने सस्ता स्मार्टफोन लावा 3जी 415 उतारा है।

नई दिल्ली। लावा भारतीय बाजार में लगातार नए स्मार्टफोन पेश कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने सस्ता स्मार्टफोन लावा 3जी 415 उतारा है। 119 ग्राम वजन वाला यह फोन 10.7 मिमी मोटा है। इसकी कीमत 5,249 रुपये है।
खूबियां
ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रायड 4.2.2
डिसप्ले- 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए [800 गुणा 480] डिसप्ले
प्रोसेसर- 1 जीएचजेड डुअल कोर
मेमोरी- 512 जीबी का रैम, 4 जीबी का इंटर्नल स्टोरेज, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट
कनेक्टीविटी- वाइ-फाइ, 3जी, डुअल-सिम, ब्लुटूथ
कैमरा- 5 मेगापिक्सल रियर व वीजीए फ्रंट
साइज- 125 मिमी गुणा 64 मिमी गुणा 10.7 मिमी
वजन 119 ग्राम
बैटरी 1500 एमएएच

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।