Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्बन Aura Sleek 4G और Aura Note 4G सस्ते स्मार्टफोन्स लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 23 Mar 2017 12:00 PM (IST)

    कार्बन ने दो 4जी बजट हैंडसेट लॉन्च किए हैं। यह दोनों फोन्स हाई-स्पीड 4जी परफॉर्मेंस देते हैं

    कार्बन Aura Sleek 4G और Aura Note 4G सस्ते स्मार्टफोन्स लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन ने दो 4जी बजट हैंडसेट लॉन्च किए हैं। Aura Sleek 4G की कीमत 5,290 रुपये है। जबकि Aura Note 4G की कीमत 6,890 रुपये है। यह दोनों फोन्स हाई-स्पीड 4जी परफॉर्मेंस देते हैं। फिलहाल इनकी उपलब्धता के बारे में नहीं बताया गया है। Aura Sleek 4G ग्रे, शैंपेन व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। वहीं, Aura Note 4G मैट बलैक और मैटेलिक शैंपेन कलर में उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karbonn Aura Sleek 4G के फीचर्स:

    इसमें 5 इंच का एफडब्लयूजीए आईपीएस डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो के साथ काम करता है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 5 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमे 2000 एमएएच बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 और माइक्रोयूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Karbonn Aura Note 4G के फीचर्स:

    इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो के साथ काम करता है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 एमपी का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमे 2800 एमएएच बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 और माइक्रोयूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़े, 

    Lava Z10 और Z25 स्मार्टफोन हुए लॉन्च, 4 जीबी रैम और 3020 एमएएच बैटरी से हैं लैस, जानें कीमत

    Apple ने लॉन्च किया कम कीमत वाला नया iPad, जानें कीमत

    आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का RED कलर वेरिएंट लॉन्च, आईफोन SE की स्टोरेज हुई दोगुनी