Move to Jagran APP

आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का RED कलर वेरिएंट लॉन्च, आईफोन SE की स्टोरेज हुई दोगुनी

आईफोन 7 और 7 प्लस को रेड कलर वेरिएंट में लॉन्च कर दिया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Wed, 22 Mar 2017 11:14 AM (IST)Updated: Wed, 22 Mar 2017 11:30 AM (IST)
आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का RED कलर वेरिएंट लॉन्च, आईफोन SE की स्टोरेज हुई दोगुनी
आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का RED कलर वेरिएंट लॉन्च, आईफोन SE की स्टोरेज हुई दोगुनी

नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने आईफोन 7 और 7 प्लस को रेड कलर वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। यह एक लिमिटेड एडिशन है। इस फोन की प्री-बुकिंग्स 24 मार्च से शुरु हो जाएंगी। हालांकि, भारतीय ग्राहकों को इसके लिए अप्रैल तक इंतजार करना होगा। खबरों के मुताबिक, इस फोन की बिक्री से होने वाले फायदे का एक शेयर RED संस्थान को दिया जाएगा। यह एड्स के रोकथाम और रिसर्च से जुड़ा संस्थान है। यह रेड वेरिएंट केवल 128 और 256 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध होगा।

loksabha election banner

नए वेरिएंट की कीमत:

आईफोन 7 के रेड लिमिटेड एडिशन 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 749 डॉलर यानि करीब 49,000 रुपये होगी। वहीं, आईफोन 7 रेड लिमिटेड एडिशन का 256 जीबी वेरिएंट 849 डॉलर यानि करीब 55,000 रुपये होगी। अगर आईफोन 7 प्लस की बात करें तो 128 जीबी वाला वेरिएंट 869 डॉलर यानि करीब 56,000 रुपये का होगा। वहीं, 256 जीबी वेरिएंट 969 डॉलर यानि करीब 63,000 रुपये का होगा। हालांकि, भारत में इनकी कीमत उपरोक्त कीमत से थोड़ी ज्यादा होगी।

इसके साथ ही आईफोन एसई की स्टोरेज को बढ़ा दी गई है। आईफोन एसई हैंडसेट के दो वेरिएंट की स्टोरेज क्षमता डबल कर दिया गया है। पहले आईफोन एसई 16 और 64 जीबी वेरिएंट में आता था, लेकिन अब यह 32 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट का होगा। आपको बता दें कि स्टोरेज में बढ़ोतरी के बावजूद भी अमेरिकी मार्किट में इसकी कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया है। लेकिन भारत में इस फोन की कीमत बढ़ाई जाएगी या नहीं इस बारे में कंपनी फिलहाल कुछ नहीं कहा है।

एप्पल आईफोन 7 और 7 प्लस के नए रेड लिमिटेड एडिशन फोन की स्पेसिफिकेशन्स पहले जैसी ही होंगी। लेकिन कंपनी ने कैमरा सेगमेंट को और बेहतर किया है। आईफोन 7 ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर के साथ आता है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर लेंस और क्वाड-एलईडी ट्रू टोन फ्लैश से लैस 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि नई इमेज प्रोसेसिंग तकनीक की मदद से कैमरा बेहतर और ज्यादा तेजी से तस्वीरें लेगा। अगर बात आईफोन 7 प्लस की हो तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 56 एमएम टेलीफोटो लेंस है और दूसरा वाइड एंगल लेंस। 7 प्लस 2X ऑप्टिकल जूम से लैस है।

नए वेरिएंट के डिस्पले 25 फीसदी ब्राइट होंगे। आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस नए ए10 फ्यूजन 64-बिट क्वाड कोर चिप से लैस हैं। इसके साथ ही दोनों फोन्स में स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। ये पुराने मॉडल की तुलना में दोगुना पावरफुल आवाज देंगे।

यह भी पढ़े,

HTC U Ultra का सेफायर ग्लास डिस्प्ले और 2 टीबी मेमोरी के साथ लिमिटेड एडिशन लॉन्च 

Gionee A1 भारत में 4010 एमएएच बैटरी और 16 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च

Sony ने पेश किया Xperia L1 स्मार्टफोन, 13 एमपी रियर कैमरा से है लैस, जानें फीचर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.