Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gionee A1 भारत में 4010 एमएएच बैटरी और 16 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 21 Mar 2017 03:02 PM (IST)

    Gionee A1 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है

    Gionee A1 भारत में 4010 एमएएच बैटरी और 16 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने भारत में अपनी ए-सीरीज का नया हैंडसेट A1 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। साथ ही इसकी उपलब्धता के बारे में भी नहीं बताया गया है। खबरों की मानें तो इस फोन के लिए 31 मार्च से प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरु हो जाएगी। आपको बता दें कि Gionee A1 को Gionee A1 प्लस के साथ मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में लॉन्च किया गया था। इस फोन की खासियत इसकी शानदार बैटरी लाइफ और बेहतर सेल्फी फोटोग्राफी है।

    Gionee A1 के फीचर्स:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें 5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया होगा, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन1080x1920 है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी10 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई होगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4010 एमएएच की बैटरी दी गई होगी। कंपनी ने अपने नए 18 वॉट के अल्ट्राफास्ट चार्जर के बारे में भी बताया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी मदद से बैटरी 2 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है। यह फोन एंड्रायड 7.0 मार्शमैलो पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है।

    वहीं, Gionee A1 Plus में इसमें 6 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया होगा। यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी25 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई होगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4550 एमएएच की बैटरी दी गई होगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें 20 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, 13 और 5 एमपी का डुअल रियर कैमरा भी दिया गया है।

    यह भी पढ़े,

    Sony ने पेश किया Xperia L1 स्मार्टफोन, 13 एमपी रियर कैमरा से है लैस, जानें फीचर्स

    जेडटीई Nubia Z11 mini S स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 23 एमपी कैमरा और 4 जीबी रैम है खासियत

    हुआवे पी10 लाइट स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 3000 एमएएच बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत