Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HTC U Ultra का सेफायर ग्लास डिस्प्ले और 2 टीबी मेमोरी के साथ लिमिटेड एडिशन लॉन्च

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Mar 2017 10:30 AM (IST)

    सेफायर ग्लास और ज्यादा स्टोरेज के साथ HTC U ultra का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया गया है

    HTC U Ultra का सेफायर ग्लास डिस्प्ले और 2 टीबी मेमोरी के साथ लिमिटेड एडिशन लॉन्च

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC ने U ultra का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। फोन की खासियत इसका सेफायर ग्लास डिस्पले है। कंपनी ने दावा किया है कि इसे काफी मजबूत बनाया गया है। इस फोन की कीमत 28,900 ताइवानी डॉलर यानि 62,000 रुपये है। कंपनी ताइवान में इसकी प्री-बुकिंग स्थानीय मार्किट के लिए कर रही है। इस फोन में 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। आपको बता दें कि लिमिटेड एडिशन वेरिएंट ब्लू, ब्लैक, पिंक और व्हाइट कलर में मिलेगा। इसे इंटरनेशनल मार्केिट में कब उतारा जाएगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HTC U ultra के फीचर्स:

    सेफायर ग्लास और ज्यादा स्टोरेज के अलावा इस वेरिएंट के बाकी स्पेसिफिकेशन मुख्य हैंडसेट वाले ही हैं। इस फोन में 5.7 इंच का सुपर एलसीडी क्यूएचडी डिस्पले दिया गया है। इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 64जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरा वेरिएंट सेफायर ग्लास के साथ 128 जीबी मेमोरी से लैस है। यह फोन 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट और 4 जीबी रैम से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो अल्ट्रापिक्सल मोड और बीएसआई सेंसर के साथ आता है। इसके फ्रंट कैमरे में अल्ट्रापिक्सल मोड दिया गया है।

    इसमें क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ 3000 एमएएच बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 26 घंटे तक का टॉक टाइम और 13 दिनों तक के स्टैंड बाय टाइम देने में सक्षम है। इसमें होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, एलटीई, वीओएलटीई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वी4.2, वाई-फाई 802.11एसी, एनएफसी, एचटीसी कनेक्ट और यूएसबी 3.1 जैसे फीचर्स शामिल हैं।

    यह भी पढ़े, 

    Gionee A1 भारत में 4010 एमएएच बैटरी और 16 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च

    Sony ने पेश किया Xperia L1 स्मार्टफोन, 13 एमपी रियर कैमरा से है लैस, जानें फीचर्स

    जेडटीई Nubia Z11 mini S स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 23 एमपी कैमरा और 4 जीबी रैम है खासियत