Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से भारत में उपलब्ध एपल आइफोन एसइ, जानें क्यों और कैसे खरीदें

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Fri, 08 Apr 2016 12:58 PM (IST)

    इतने समय से एपल के जिस फोन का लोगों को बेसब्री से इंतजार था, वो आज से भारत में सेल के लिए उपलब्ध है

    इतने समय से एपल के जिस फोन का लोगों को बेसब्री से इंतजार था, वो आज से भारत में सेल के लिए उपलब्ध है| भारतीय बाजार में आइफोन एसइ के 16जीबी मॉडल की कीमत 39,000 रुपये और 64जीबी मॉडल की कीमत 49,000 रुपये है। इस कीमत पर इसे आॅफलाइन स्टोर के अलावा आॅनलाइन स्टोर से भी लिया जा सकता है।
    प्राप्त जाानकारी के मुताबिक यह फोन देश भर में कुल 3,000 रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं आॅनलाइन में से फिलहाल इंफिबीम से लिया जा सकता है। अब तक यह फोन आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्नैपडील पर उपलब्ध नहीं हो पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें, 5 हजार की कीमत में इन फोन्स में है 4G, दमदार इंटरनेट स्पीड के साथ बढ़िया स्पेसिफिकेशन्स

    एपल आइफोन एसइ की बॉडी मैटल की बनी है और यह देखने में बहुत हद तक आइफोन 5एस के समान ही है। भारतीय बाजार में यह फोन गोल्ड, सिल्वर, स्पेस ग्रे और रोज गोल्ड सहित चार रंगों में उपलब्ध है।
    फोन के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो इसके साइड पैनल में अन्य हार्डवेयर बटन उपलब्ध हैं। एपल आइफोन एसइ में 4-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 640×1136 पिक्सल है। एपल के अन्य फोन की तरह यह भी रेटिना डिसप्ले तकनीक से लैस है। वहीं फोन की स्क्रीन में ओलियो फोबिक कोटिंग की गई है। इसे एपल के नए ए9 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन में एम9 मोशन को-प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।

    पढ़ें, अगर चाहते है 68 रुपये में आईफोन मिले तो ध्यान रखें ये बातें

    एपल आइफोन एसइ में 12-मेगापिक्सल रियर और 1.2-मेगापिक्सल का फेसटाइम कैमरा उपलब्ध है। फोन में लाइव फोटो सेंसर सपोर्ट है। फोन का रियर कैमरा 4के वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है लेकिन फ्रंट कैमरा एचडी रिकॉर्ड ही कर सकता है। इस फोन को एपल के नए आॅपरेटिंग सिस्टम 9.3 पर पेश किया गया है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 3जी, वाईफाई और एलटीई के साथ एप्पल पे भी सपोर्ट है