Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 हजार की कीमत में इन फोन्स में है 4G, दमदार इंटरनेट स्पीड के साथ बढ़िया स्पेसिफिकेशन्स

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Fri, 08 Apr 2016 06:56 PM (IST)

    हम आपको उन 4G फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी जेब के अनुसार भी हो और दमदार भी

    आजकल स्मार्टफोन हाथ में हो लेकिन उसमे इंटरनेट न हो तो उसे डब्बा कहा जाता है| यह भी कह सकते हैं की आजकल लोगों को इंटरनेट की उतनी ही जरूरत हो गई है जितनी की खाने-पीने की| इसी बीच भारत में 4जी का नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा है। 4जी का मतलब पलक झपकते ही जो चीज चाहिए, वो हाजिर। वैसे भी इंटरनेट की जान उसकी स्पीड ही है। ऐसे में हम आपको उन 4G फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी जेब के अनुसार भी हो और दमदार भी :

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें, जल्दी करें! 3000एमएएच बैटरी और 13एमपी कैमरा वाले सुपरफोन लीईको एलई 1एस पर मिल रहा 90प्रतिशत डिस्काउंट

    माइक्रोमैक्स यू यूनीक: महज 4999 रुपये में उपलब्ध ये फोन दमदार है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस फोन का डिस्प्ले 4.7 इंच है। इसमें 1.2 ghz क्वॉडकोर प्रोसेसर है के साथ 1जीबी रैम है| इसकी इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है| कमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है| फोन को पावर देने का काम 2000 एमएएच की बैटरी करती है।

    पिकॉम एनर्जी 653: इस 4जी एलटीई एंड्रॉयड स्मार्टफोन 5 इंच एचडी डिस्प्ले है। इसमें 1.1 ghz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर है। अन्य स्पेसिफिकेशन्स में 1 जीबी रैम, 8 मेगापिक्सल रियर, 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसकी कीमत महज 4999 रुपये है।

    लेनोवो ए2010: सिर्फ 4990 रुपये की कीमत में उपलब्ध यह सबसे टिकाऊ और सस्ता 4जी स्मार्टफोन है| यह फोन में 4.5 इंच डिस्प्ले के साथ 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। ये 2 रंगों में उपलब्ध है।

    रेडमी 2: इस फोन में 4.7 इंच का आईपीएस एचडी डिस्प्ले है। इसमें 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी है| इसमें 2200 एमएएच की बैटरी मौजूद है। महज 5999 रुपये में उपलब्ध ये फोन काफी दमदार है।