जल्दी करें! 3000एमएएच बैटरी और 13एमपी कैमरा वाले सुपरफोन लीईको एलई 1एस पर मिल रहा 90प्रतिशत डिस्काउंट
खबर है की LeEco 7 और 8 अप्रैल को LeEco Days मना रही है। और इस दिन पर अपने यूजर्स के लिए विशेष छूट लेकर आई है
खबर है की LeEco 7 और 8 अप्रैल को LeEco Days मना रही है। और इस दिन पर अपने यूजर्स के लिए विशेष छूट लेकर आई है| इस मौके पर LeEco ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बहुत ही आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट लेकर आई है। पिछली सेल की सफलता के बाद इस नई सेल में एक्सचेंज और कैशबैक ऑफर्स भी दिए जाएंगे। इतना ही नहीं कस्टमर्स अपने पुराने स्मार्टफोन को बदलकर नया Le 1s सुपरफोन भी इस सेल में हासिल कर सकते हैं। आपको जानकर खुशी होगी की कस्टमर्स Le सुपरफोन पर 90 फीसदी तक डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही वह सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 5 फीसदी कैशबैक भी हासिल कर सकते हैं।
पढ़ें, करते है बाथरूम में स्मार्टफोन का इस्तेमाल... पड़ सकता है महंगा
इस सेल में LeEco अपने कस्टमर्स के लिए एक्स्ट्राऑर्डीनरी ऑफर्स लेकर आया है। इन दो दिनों में कस्टमर्स को और भी कई सरप्राइज मिलेंगे। किसी स्मार्टफोन कंपनी द्वारा फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर किया जाने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा कार्नीवाल है।
LeEco के इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और विशेषताओं पर जोर डालें तो Le 1s आकर्षक डिजाइन और बेहतर टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें मीडियाटेक हेलियो X10 प्रोसेसर और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है। इस फोन में 3जीबी रैम मौजूद है|
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।