भारत में लांच हुआ सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स
इंटेक्स ने फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस 'इंटेक्स क्लाउड एफ एक्स' स्मार्टफोन को बाजार में उतारा है। खासतौर पर इसे ऑनलाइन रिटेल स्टोर स्नैपडील पर लांच किया गया है। 'इंटेक्स क्लाउड एफ एक्स' स्मार्टफोन को अब भारतीय स्मार्टफोन मार्केट का सबसे सस्ता फोन माना जा रहा है।

नई दिल्ली। इंटेक्स ने फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस 'इंटेक्स क्लाउड एफ एक्स' स्मार्टफोन को बाजार में उतारा है। खासतौर पर इसे ऑनलाइन रिटेल स्टोर स्नैपडील पर लांच किया गया है। 'इंटेक्स क्लाउड एफ एक्स' स्मार्टफोन को अब भारतीय स्मार्टफोन मार्केट का सबसे सस्ता फोन माना जा रहा है।
फायरफॉक्स ओएस के साथ यह स्मार्टफोन केवल 1,999 रुपये में लांच किया गया है। इससे पहले भी एक स्मार्टफोन काफी कम कीमत के साथ लांच किया गया था लेकिन वो एंड्रायड स्मार्टफोन था और उसकी कीमत भी 2,000 रुपये से कुछ अधिक है।
यह फायरफॉक्स ओएस से चलने वाला दूसरा स्मार्टफोन है क्योंकि इससे पहले स्पाइस ने 29 अगस्त को स्पाइस फायर वन एमआई-एफ एक्स लांच किया था जिसकी कीमत 2,299 रुपये है।
फीचर्स पर गौर करें तो इंटेक्स क्लाउड एफ एक्स में 3.5 इंच डिस्प्ले, 320X480 पिक्सल रेजोल्यूशन, 1 गीगा हर्ट्ज प्रोसेसर, 128 एमबी रैम व 46 एमबी इंटरनल मेमोरी है जिसे 4 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। डिवाइस में फ्रंट कैमरा नहीं है लेकिन 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है।
इसके अलावा इंटेक्स क्लाउड एफ एक्स में जीपीआरएस, ईडीजीई, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी, एफएम रेडियो, आदि है। डिवाइस में 1250 एमएएच ही बैटरी लगी है जो आपको 4 घंटे का टॉकटाइम पावर बैकअप देने में सक्षम होगी।
पढ़ें: इंटेक्स लाया एंड्रायड किटकैट से लैस 'एक्वा स्टाइल प्रो' स्मार्टफोन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।