आ गया इंटेक्स एक्वा कर्व मिनी
इंटेक्स ने स्मार्टफोन मार्केट में कम बजट पर एक आकर्षक एंड्रायड स्मार्टफोन लांच किया है। इंटेक्स एक्वा कर्व मिनी नाम का यह स्मार्टफोन एंड्रायड 4.4 किटकैट वर्जन से अपडेट किया गया है।

नई दिल्ली। इंटेक्स ने स्मार्टफोन मार्केट में कम बजट पर एक आकर्षक एंड्रायड स्मार्टफोन लांच किया है। इंटेक्स एक्वा कर्व मिनी नाम का यह स्मार्टफोन एंड्रायड 4.4 किटकैट वर्जन से अपडेट किया गया है।
इंटेक्स एक्वा कर्व मिनी एक डुअल सिम (जीएसएम+जीएसएम) डिवाइस है जिसमें 1.3 गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और एक जीबी रैम है। इसका 4.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले आपको 480X854 पिक्सल का रेजोल्यूशन देगा।
ग्राहकों की मूल सुविधाओं का ध्यान रखते हुए कंपनी ने इसका कीमत काफी कम रखा है। मात्र 7,290 रुपये की कीमत पर मिलने वाला यह फोन एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरा व 2 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 3जी, वाइ-फाइ, माइक्रो यूएसबी पोर्ट व ब्लूटूथ मौजूद है।
इंटेक्स एक्वा कर्व मिनी में 1500 एमएएच की बैट्री लगाई गई है और साथ ही डिवाइस में 4 जीबी की इंटरनल मेमोरी भी है जो कि माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।
आप को बता दें कि इंटेक्स एक्वा कर्व मिनी के अलावा कंपनी के पास एंड्रायड किटकैट से लैस स्मार्टफोन-एक्वा आई14 (7,090 रुपये) व एक्वा एन15 (6,090 रुपये) भी मौजूद हैं।
पढ़ें: एंड्रायड 4.4 किटकैट के साथ लांच हुए इंटेक्स के दो स्मार्टफोन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।