Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटेक्स एक्वा आई5एचडी: यूजर्स को देगा नया अनुभव

    By Edited By:
    Updated: Wed, 21 May 2014 03:42 PM (IST)

    अपने स्मार्टफोन सीरीज में एक और डिवाइस को जोड़ते हुए इंटेक्स कंपनी ने हाल ही में एचडी स्मार्टफोन एक्वा आई5एचडी लांच किया।

    Hero Image

    नई दिल्ली। अपने स्मार्टफोन सीरीज में एक और डिवाइस को जोड़ते हुए इंटेक्स कंपनी ने हाल ही में एचडी स्मार्टफोन एक्वा आई5एचडी लांच किया। खासतौर पर इंटरनेट यूजर्स को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में सभी जरूरी फीचर्स दिए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं स्मार्टफोन की सीरीज में होने के बावजूद भी यह डिवाइस आपको केवल 9,990 रु. के दाम पर मिलेगा। लेकिन क्या है इस डिवाइस में ऐसा खास कि यह यूजर्स की पहली पसंद बन सके, आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्वा आई5एचडी में 5 इंच की ओजीएस स्क्रीन के साथ एचडी डिस्प्ले की सुविधा भी है। इसका कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जो आपको हाई रेजोल्यूशन में तस्वीरें लेने का अनुभव देता है। इसके कैमरे की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये आपके कहने पर चलेगा यानि कि अगर आप 'चीज' या 'कैप्चर' कहेंगे तो यह तस्वीर खींच लेगा। इसके साथ ही डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है जो काफी हद तक अच्छी तस्वीर लेने में मदद करता है। मोबाइल से ली गई तस्वीरें व वीडियो दोनों आपको एचडी क्वालिटी प्रदान करने में सक्षम होंगी।

    एक्वा आई5एचडी को मार्केट में लांच करते हुए बिजनेस हेड, संजय कुमार ने कहा, इंटेक्स के डेवलपमेंट सेंटर पर हम अकसर लोगों की जरूरतों को समझने पर काम करते हैं। हमने एक्वा आई5एचडी को दस हजार के साधारण दाम से भी नीचे रखा है जिससे यूजर कम खर्च करके भी सभी अच्छी सुविधाओं का लाभ उठा सकता है। इस स्मार्टफोन के लांच के बाद हमारा मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ना व लोगों को कम दाम में भी सही चीज उपलब्ध करवाना है।

    इंटेक्स का एक्वा आई5एचडी एक डुअल सिम एंड्रायड मोबाइल है जिसमें 4.2.2 जेली बीन का ओएस एंड्रायड वर्जन है। इसके साथ ही 1.3 गीगा हर्ट्ज का पॉवरफुल क्वाड-कोर प्रोसेसर व 1 जीबी रैम है जो डिवाइस को एक अच्छी स्पीड देने के लिए काफी है। इसके अलावा कनेक्टिविटी ऑप्शंन में 4.0 वर्जन का ब्लूटूथ व वाई-फाई मौजूद है।

    मोबाइल की 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में लाइट सेंसर, मैग्नेटिक सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर व जी सेंसर भी मौजूद है। दो रंगों में- सफेद व काला, आए इस मोबाइल को आप देशभर में 40,000 से भी ज्यादा विक्रेताओं से 9,990 रु. के दाम पर खरीद सकते हैं।

    पढ़ें: इंटेक्स एक्वा क्वर्टी फोन

    पढ़ें: इंटेक्स के क्लाउड सीरीज में जुड़ा नया एंड्रायड फोन